GORAKHPUR: डीडीयूजीयू में एडमिशन की चाह रखने वाले कैंडिडेट्स को इन दिनों चालान जमा करने के लिए नाको चने चबाने पड़ रहे हैं। इलाहाबाद बैंक पर स्टूडेंट्स की लंबी लाइन लग रही है। लिमिट काउंटर्स होने से स्टूडेंट्स की मुश्किलें और बढ़ गई हैं। चालान जमा करने के दौरान कई कैंडिडेट्स के बीच आपस में ही झड़प हो जा रही है। लेकिन बैंक की तरफ से दूसरे काउंटर्स की कोई व्यवस्था नहीं की जा रही है।
सुबह से ही लग जाती है भीड़
डीडीयूजीयू में एडमिशन फार्म सबमिट करने वाले कैंडिड्टेस इन दिनों यूनिवर्सिटी स्थित इलाहाबाद बैंक के ब्रांच में चालान जमा कर रहे हैं। चालान जमा करने के दौरान सुबह से ही कैंडिडेट्स की जबरदस्त भीड़ इक्ट्ठी हो जा रही है। कैंडिड्टेस राजेश, रागिनी और सुरेश कुमार की माने तो चालान जमा कराने के दौरान उनके लिए कोई अतिरिक्त काउंटर्स की कोई व्यवस्था नहीं की गई है। जिसके चलते उन्हें घंटों लाइन में खड़े रहना पड़ रहा है। कैंडिड्टेस ने इसकी शिकायत बैंक कर्मियों से की है। लेकिन अभी तक कोई साल्यूशन नहीं निकाला गया है। बैंक ऑफिसर्स की मानें तो भीड़ को देखते हुए अतिरिक्त काउंटर्स की व्यवस्था कर दी जाएगी।