GORAKHPUR: छात्रसंघ चुनाव की डेट तय करने के बाद गोरखपुर यूनिवर्सिटी प्रशासन ने उसे सकुशल सम्पन्न कराने की कवायद शुरू कर दी है। रविवार होने के बावजूद चुनाव के मद्देनजर परिसर के प्रशासनिक हलके में गहमा-गहमी बनी रही। कभी चुनाव के लिए कमेटी बनाने के लिए तो कभी मतदाता सूची तैयार करने के लिए। छात्रसंघ चुनाव 16 सितंबर को प्रस्तावित है।

11 सदस्यीय कमेटी गठित

चुनाव अधिकारी प्रो। संजय बैजल ने बताया कि चुनाव को सुचितापूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने के लिए 11 सदस्यीय कमेटी गठित की गई है, जिसमें यूनिवर्सिटी के विभिन्न विभागों के प्रोफसरों को शामिल किया गया है। कमेटी में दो महिला सदस्य भी हैं। कमेटी के सदस्यों की जिम्मेदारी तय करने के लिए सोमवार को दोपहर दो बजे बैठक बुलाई गई, जिसमें चुनाव को सकुशल सम्पन्न कराने की रणनीति भी तैयार की जाएगी। कमेटी में जिन प्रोफसरों को शामिल किया गया है, उनमें प्रो। हिमांशु चतुर्वेदी (इतिहास), प्रो। संदीप कुमार दीक्षित (अर्थशास्त्र), प्रो। अजय कुमार शुक्ल (अंग्रेजी), प्रो। धनंजय कुमार (मनोविज्ञान), प्रो। गोपाल प्रसाद (राजनीति विज्ञान), प्रो। हिमांशु पांडेय (गणित), प्रो। दिनेश यादव (बायो टेक्नालॉजी), प्रो। शिखा सिंह (अंग्रेजी), प्रो। सुधा यादव (रसायनशास्त्र), डॉ। अहमद नसीम (विधि), डॉ। एके दीक्षित (प्रौढ़ शिक्षा) शामिल हैं।

बनाई जा रही मतदाता सूची

प्रो। बैजल ने बताया कि मतदाताओं की स्थिति के आकलन के लिए ईडीपी सेल से यूनिवर्सिटी में प्रवेशित विद्यार्थियों की सूची मांग ली गई है, इनका आकलन करके मतदाता सूची तैयार करने की प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है। उन्होंने बताया कि केवल वे ही विद्यार्थी वोट दे पाएंगे, जिनका नाम मतदाता सूची में शामिल है और जिनके पास यूनिवर्सिटी का परिचय पत्र भी है।

प्रशासनिक मंजूरी का पूरे दिन हुआ इंतजार

गोरखपुर यूनिवर्सिटी प्रशासन ने शनिवार को 16 सितंबर को छात्रसंघ चुनाव की डेट घोषित कर दी और उस पर सहमति के लिए जिला प्रशासन और पुलिस विभाग को पत्र भेज दिया। उम्मीद थी कि पत्र के जाते ही प्रशासनिक सहमति मिल जाएगी लेकिन रविवार के दिन ने इस उम्मीद पर पानी फेर दिया। हालांकि इसे लेकर जहां पूरे दिन यूनिवर्सिटी प्रशासन की उत्सुकता बनी रही, वहीं दूसरी ओर संभावित प्रत्याशी भी तरह-तरह की कयासबाजी करते नजर आए।