- डीडीयूजीयू स्टूडेंट्स की समस्याएं सिमट कर रह जाती हैं आश्वासनों में

- आश्वासन पूरा करने के लिए भी अधिकारी देते हैं आश्वासन

GORAKHPUR: डीडीयूजीयू स्टूडेंट्स के सामने आने वाली प्रॉब्लम्स शार्ट आउट होने की बजाय आश्वासनों में ही उलझ कर रह जाती है। चाहे समय से परीक्षा कराए जाने का मामला हो, सत्र नियमित करने का या फिर समाधान दिवस शुरू करने का यूनिवर्सिटी प्रशासन सिर्फ आश्वासन की घुट्टी पिला रहा है। आलम यह है कि आश्वासन पूरा करने के लिए भी सिर्फ आश्वासन ही दिया जाता है। हालांकि यूनिवर्सिटी प्रशासन अक्सर दावा करता है कि वह हर एक मामले को सुलझाने में लगे हुए हैं, लेकिन स्टूडेंट्स की प्रॉब्लम कब दूर होगी यह समझ से परे है।

समस्याओं के निदान का आश्वासन

बता दें कि साल भर पहले आए वीसी प्रो। अशोक कुमार ने पदभार ग्रहण करते समय भी स्टूडेंट्स की समस्याओं के निदान का आश्वासन दिया था। उनकी पहली प्राथमिकता थी कि सत्र नियमित हो और समय से परीक्षाएं कराई जाएं, लेकिन आज भी ख्0क्फ्-क्ब् सत्र की परीक्षाएं चल रही हैं। इतना ही नहीं एमएड सेशन ख्0क्फ्-क्ब् की भी परीक्षाएं चल रही हैं। वहीं बीएड ख्0क्फ्-क्ब् सत्र की परीक्षाएं तीन बार पोस्ट पोन होने के बाद दिसंबर में संपन्न कराई गईं।

समाधान दिवस का आश्वासन

वहीं स्टूडेंट्स के समस्या के लिए यूनिवर्सिटी प्रशासन की तरफ से समाधान दिवस नंवबर माह में शुरू किया गया। करीब फ्ख् स्टूडेंट्स की समस्याओं को तत्काल रूप से शार्ट आउट भी किया गया, लेकिन उसके बाद से न तो दिसंबर माह में समाधान दिवस शुरू किया गया और न ही जनवरी ख्0क्भ् में। जबकि वीसी ने आश्वासन दिया था कि जनवरी मध्य तक समाधान दिवस की तिथि और दिन तय कर दी जाएगी, लेकिन जनवरी माह भी बीत गया और वीसी का यह आश्वासन भी आश्वासन में ही सिमट कर रह गया।

स्टूडेंट्स की प्रॉब्लम को शार्ट आउट करने के लिए निरंतर प्रयास जारी है। इसके लिए वर्क कर रहे हैं।

प्रो। अशोक कुमार, वीसी, डीडीयूजीयू

आश्वासन में सिमट कर रहे गए मामले

- बीपीएड प्रकरण में कॉलेज वालों के खिलाफ कार्रवाई के लिए एनसीटीई पत्र लिखने का आश्वासन।

- समय से सेशन और परीक्षा कराए जाने का आश्वासन।

- सेशन ख्00भ्-0म् बीएड प्रकरण में शामिल कॉलेज के खिलाफ कार्रवाई का आश्वासन।

- बीएससी कंप्यूटर साइंस के मामले में सेंट एंड्रयूज कॉलेज के खिलाफ कार्रवाई का आश्वासन।

- डीडीयूजीयू कैंपस, हास्टल्स और प्रोफेसर्स कॉलोनी के साफ-सफाई का आश्वासन।

- हॉस्टल के जर्जर छतों और दीवारों की रिपेयरिंग के लिए आश्वासन।

- हॉल्टलर्स के नहाने और पीने के पानी का स्टूडेंट्स के लिए मिलता है आश्वासन।

- कर्मचारियों के फ्00 दिन के अवकाश के नगदीकरण मांग में मिलता रहा आश्वासन।