गोरखपुर (ब्यूरो)।उन्होंने बताया कि पिछले एक से दो साल के अंदर यूनिवर्सिटी में कुछ नई फैकल्टी शुरू हुई हैं। जिसमें फैकल्टी ऑफ एग्रीकल्चर, फैकल्टी ऑफ इंजीनियरिंग, फैकल्टी ऑफ रूरल साइंस, फैकल्टी ऑफ वोकेशनल स्टडीज परफार्मिंग एंड विजुअल आट्र्स आदि शमिल हैं। इसके तहत 70 से 80 सेल्फ फाइनेंस कोर्स भी शुरु हुए हैं, जिससे यूनिवर्सिटी को सालाना लगभग 14 करोड़ का फायदा हो रहा है। इससे स्टूडेंट्स को भी प्रोफेशनल डिग्री मिल रही है जो कि समय की डिमांड भी है।

नैक के लिए तैयार यूनिवर्सिटी

नैक की तैयारियों के बारे में वीसी ने बताया कि हर डिपार्टमेंट को मरम्मत के काम में तेजी लाने का आदेश निर्देश है। इसके अलावा यूनिवर्सिटी में वर्चुअल क्लासरूम, साइबर सिक्योरिटी लैब, स्टूडेंट्स के लिए हेल्प सेंटर वेबसाइट भी तैयार की गई है। वीसी ने कहा कि पिछले एक साल से हम नैक मूल्यांकन के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं, जिसमें सभी टीचर्स और अधिकारियों की महत्वपूर्ण भूमिका रही है। खुशी यह है कि हम सब मिलकर एक टीम की तरह काम कर रहे हैं और इसमें सभी का पूरा जोश दिख रहा है।

डीन और एचओडी के साथ मीटिंग

वीसी ने नए साल के उपलक्ष्य पर टीचर्स और अधिकारियों से संवाद किया और नए साल की बधाई दी। उन्होंने कहा कि आज के बाजार आधारित अर्थव्यवस्था में शिक्षा जगत में अपने उपलब्धियों की शोकेसिंग करना बहुत महत्वपूर्ण है। हमारी यूनिवर्सिटी 66 साल पुरानी है यह समय की मांग है कि हम 66 साल की उपलब्धियों की शोकेसिंग करें और अपने अस्तित्व को बनाए रखने में कामयाब हो।

10 साल का विजन डॉक्यूमेंट हो रहा तैयार

यूनिवर्सिटी अगले 10 साल का एक विजन डॉक्यूमेंट तैयार कर रहा है। इसके लिए सभी डिपार्टमेंट 10 साल की कार्ययोजना प्रस्तुत करें। डिपार्टमेंट बताए कि वह कौन से नए सेल्फ फाइनेंस कोर्स स्टार्ट कर रहे हैं। इस अवसर पर सभी डीन, एचओडी और टीचर्स सहित रजिस्ट्रार विशेश्वर प्रसाद, एग्जामिनेशन कंट्रोलर राकेश कुमार फाइनेंस ऑफिसर संत प्रकाश सिंह, डीएसडब्ल्यू प्रो। अजय सिंह, प्रॉक्टर प्रो। गोपाल प्रसाद मौजूद रहे।