गोरखपुर (ब्यूरो)।गुरु काशी यूनिवर्सिटी, भटिंडा में आयोजित इस कॉम्प्टीशन में गोरखपुर यूनिवर्सिटी के बीए थर्ड सेमेस्टर के स्टूडेंट विशाल ने 105 किलो भार वर्ग में 795 किलो का वजन उठाते हुए ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किया। इसके साथ ही बीए थर्ड सेमेस्टर के अभिषेक दूबे ने इस कॉम्प्टीशन में चौथा स्थान हासिल किया।
#Gorakhpur ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी पॉवरलिफ्टिंग कॉम्पटीशन में गोरखपुर यूनिवर्सिटी के विशाल दूबे ने जीता ब्रॉन्ज मेडल#GorakhpurNews @DDUGU_Official
Via : @nikhil_tiwari7 pic.twitter.com/C38VufHoFi— inextlive (@inextlive) February 24, 2023
इन दोनों प्लेयर्स का सेलेक्शन अप्रैल-मई में आयोजित होने वाले खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी कॉम्प्टीशन 2022-23 के लिए भी उनके प्रदर्शन के आधार पर किया गया है। ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी पॉवरलिफ्टिंग कॉम्प्टीशन में मिलने वाला यह यूनिवर्सिटी का पहला मेडल है। इनकी इस उपलब्धि पर वीसी प्रो। राजेश सिंह सहित सभी टीचर्स ने बधाई और शुभकामनाएं दीं।
इंडस्ट्रियल विजिट में स्टूडेंट्स ने सीखे मैनेजमेंट के फंडे
डीडीयू गोरखपुर यूनिवर्सिटी में एमबीए के स्टूडेंट्स ने शुक्रवार को एनई रेलवे की वर्कशॉप में इंडस्ट्रियल विजिट किया। इसमें उन्होंने प्रोडक्शन मैनेजमेंट, ऑपरेशन मैनेजमेंट, प्रोजेक्ट मैनेजमेंट और क्वालिटी मैनेजमेंट के बारे में जानकारी ली। विजिट के दौरान प्रिसिंपल रेलवे ट्रेनिंग सेंटर संजय ने स्टूडेंट्स को मैनेजमेंट के बारे में टिप्स दिए। एचओडी डॉ। सत्यपाल सिंह ने बताया कि इस तरह की विजिट से स्टूडेंट्स को इंडस्ट्री के बारे में समझने में आसानी होगी और वो खुद को उसकी जरूरत के हिसाब से तैयार कर सकेंगे।