गोरखपुर (ब्यूरो)।पहले शिफ्ट में यह एग्जाम 29 दिसंबर से सात जनवरी तक होंगे। दूसरा शिफ्ट विंटर वोकेशन के बाद 16 जनवरी से शुरू होगा, जो 31 जनवरी तक चलेगा। पहला शिफ्ट सुबह 9 से 10 बजे तक, दूसरा शिफ्ट सुबह 11 से दोपहर 12 बजे तक, तीसरा शिफ्ट दोपहर 1 से 2 बजे तक और चौथे शिफ्ट का एग्जाम शाम 3 से 4 बजे के बीच ऑर्गनाइज होंगे। 25 जनवरी से सुबह 9 से 11:30 बजे तक और दोपहर बाद 2 बजे से शाम 4:30 बजे तक बीटेक, बीकाम (बैङ्क्षकग एंड इंश्योरेंस), एमएससी एजी, एमएड, एलएलबी, बीए-एलएलबी व एलएलएम का मिड टर्म और एंड टर्म एग्जाम होगा। सभी एग्जाम्स यूनिवर्सिटी के दीक्षा भवन में ऑर्गनाइज होंगे।
मोबाइल और कैलकुलेटर पर रहेगा बैन
एग्जामिनेशन हॉल में मोबाइल, कैलकुलेटर या अन्य इलेक्ट्रॉनिक्स सामान ले जाना बैन रहेगा। यूनिवर्सिटी परीक्षा केंद्र में परीक्षा देने वाले विद्यार्थियों को अपना वाहन गेट पर निर्धारित पार्किंग स्थल में जमा करके दीक्षा भवन जाना होगा। आदेश का पालन न करने वाले विद्यार्थी को परीक्षा से वंचित कर दिया जाएगा। आवश्यक कार्रवाई भी की जाएगी।