- डीडीयूजीयू से संबद्ध 250 कॉलेज में दर्जन भर से ज्यादा कॉलेज वालों ने नहीं ली न्यू सेशन की संबद्धता

- आने वाले दिनों में इन कॉलेज के स्टूडेंट्स के सामने आ सकती है मुश्किलें

GORAKHPUR: डीडीयूजीयू से संबद्ध दर्जन भर से उपर ऐसे कॉलेज हैं, जिन्होंने अभी तक संबद्धता नहीं ली है। नया सेशन स्टार्ट होने में महज कुछ ही महीने है। हालांकि इन कॉलेज के खिलाफ कार्रवाई के लिए रजिस्ट्रार ने लिस्ट बनाकर कार्रवाई की तैयारी शुरू कर दी है। अगर समय रहते इन कॉलेजेज ने संबंद्धता नहीं ली, तो इनके विरुद्ध कार्रवाई तय है।

दर्जन भर से उपर है कॉलेज

डीडीयूजीयू, संबद्धता डिपार्टमेंट से मिली जानकारी के मुताबिक, डीडीयूजीयू से संबद्ध करीब 250 कॉलेज हैं। इन कॉलेज में दर्जन भर से उपर ऐसे कॉलेज हैं जिन्होंने अभी तक यूजी फ‌र्स्ट इयर की संबंद्धता नहीं ली है। संबद्धता न लेने वाले कॉलेज प्रशासन को यूनिवर्सिटी की तरफ से नोटिस भेजी जा चुकी है, लेकिन अभी तक कॉलेज की तरफ से कोई प्रति क्रिया न आने से यूनिवर्सिटी प्रशासन ने इनके विरुद्ध कार्रवाई का पूरा मन बना लिया है।

15 मई तक दिया वक्त

रजिस्ट्रार ऑफिस से मिली जानकारी के मुताबिक, जिन कॉलेजेज ने अपनी संबद्धता नहीं ली है। उन्हें एक बार ऑल रेडी नोटिस भेजी जा चुकी है। जबकि नियमानुसार, एक बार नोटिस भेजने के बाद दूसरी बार निर्धारित समय में संबद्धता न लेने पर संबद्धता रद्द कर दी जाती है। हालांकि इन कॉलेज वालों को एक मौका और दिया गया है। इसके लिए 15 मई तक का समय निर्धारित की गई है, इसके बाद ही अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।

सेंट्र एंड्रयूज ने भी की थी लापरवाही

डीडीयूजीयू से संबद्ध सेंट एंडयूज कॉलेज के बीए शारीरिक शिक्षा विषय की संबद्धता न लेने के कारण सैकड़ों स्टूडेंट्स का भविष्य दांव पर था। इसके लिए स्टूडेंट्स की तरफ से काफी हंगामा भी किया गया। मामला कोर्ट में गया तो स्टूडेंट्स भी कोर्ट के आदेश का इंतजार करते रहे हैं। इसके अलावा कई अन्य कॉलेज वालों ने इस तरह की घटना को दोहरा चुके हैं। जिसका खामियाजा स्टूडेंट्स को भुगतना पड़ा है।

बिना संबद्धता के कोर्स नहीं चल सकता है। जिन कॉलेज वालों ने संबद्धता नहीं ली है, उन्हें वक्त दिया गया है। निर्धारित वक्त में भी अगर वे नहीं लेते हैं तो उनके विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।

प्रभाष द्विवेदी, रजिस्ट्रार, डीडीयूजीयू