- डीडीयूजीयू में आज भी ऑन लाइन नहीं मिलती कोई जानकारी
- डीडीयूजीयू की साइट पर न तो स्टूडेंट्स, न ही टीचर्स और न ही इंप्लाईज के हैं डिटेल्स
- स्टूडेंट्स को लगाने पड़ रहे डीडीयू के चक्कर
GORAKHPUR: बेहतर सुविधा का दावा करने वाली डीडीयूजीयू यूनिवर्सिटी का दावा हवाहवाई साबित हो रहा है। आज भी स्टूडेंट्स ऑन लाइन जानकारी न मिलने से यूनिवर्सिटी का चक्कर लगाने के लिए बाध्य हैं। आलम यह है कि डीडीयूजीयू की साइट पर न तो स्टूडेंट्स की पूरी डिटेल्स है और न ही टीचर्स और इंप्लाईज के, जबकि प्राइवेट कंपनियों के जरिए इसकी तीन साइट्स एक्टिव हैं, लेकिन किसी भी साइट पर स्टूडेंट्स को प्रॉपर जानकारी नहीं मिल पाती। वहीं यूनिवर्सिटी प्रशासन है कि केवल आश्वासन की घुट्टी पिला रहा है।
लगाने पड़ते हैं चक्कर
डीडीयूजीयू में अगले महीने की 7 तारीख को दीक्षांत समारोह है। ऐसे में डीडीयूजीयू के विभिन्न विभागों के टॉपर्स अपनी-अपनी डिग्री निकलवाने के लिए एडी बिल्डिंग के चक्कर लगा रहे हैं। वहीं कुछ स्टूडेंट तो एचओडी के पीछे-पीछे दौड़ रहे हैं। किसी को मार्क्स से संबंधित समस्या है तो किसी को एन्रोलमेंट नंबर की। वहीं टीचर्स और इंप्लाईज को भी डाक्यूमेंट्स में तमाम प्रकार की दिक्कतें आती हैं। ऐसे ही दिक्कतों को दूर करने के लिए यूपी के कई यूनिवर्सिटी खुद की सर्वर पर अपनी साइट चला रही हैं। इन साइट पर न सिर्फ सभी स्टूडेंट्स के डिटेल्स हैं, बल्कि टीचर्स और इंप्लाईज भी ऑन लाइन हैं। हालांकि इसके लिए डीडीयू के टीचर्स और इंप्लाईज ने यूनिवर्सिटी प्रशासन से ऑन लाइन डेटा फीडिंग के लिए कई बार मांग कर चुके हैं, लेकिन इसके बाद भी समस्या जस की तस बनी हुई है।
ताकि ऑन लाइन मिल सके जानकारी
स्टूडेंट्स की मानें तो यूनिवर्सिटी की तीन-तीन साइटें होने के चलते उन्हें इंफॉर्मेशन से संबंधित तमाम मुश्किलों का सामना करना पड़ता है। वहीं यूनिवर्सिटी प्रशासन भी यह मानता है कि यूनिवर्सिटी की अपनी खुद की साइट मेन सर्वर पर होनी चाहिए। ताकि स्टूडेंट्स, टीचर्स और इंप्लाई के सारे डेटाज को ऑन लाइन किया जा सके। ऑन लाइन होने से दूर दराज में रहने वाले स्टूडेंट्स को घर बैठे सारी सुविधाएं मिल जाती। वहीं टीचर्स और इंप्लाईज को भी इसका फायदा मिल जाता है, लेकिन फिर भी विवि प्राइवेट एजेंसी की हेल्प से ही अपनी साइट चला रही है। यही रीजन है कि आज भी यूनिवर्सिटी प्रशासन को टेक्नीकल प्रॉब्लम से जूझना पड़ता है।
डीडीयू की साइट्स
- www.ddugu.edu.in
- www.dduguonline.net
- www.ddu.ac.in
यूनिवर्सिटी की अपनी साइट अभी नहीं है। जो साइट हैं वो निजी कंपनियां चला रही हैं। साइट्स अपने खुद के सर्वर पर चलाए जाने के लिए प्रयास जारी है।
अशोक कुमार अरविंद, रजिस्ट्रार, डीडीयूजीयू