गोरखपुर (ब्यूरो)। कैंपस ड्राइव में यूनिवर्सिटी के एमबीए और बीबीए के स्टूडेंट्स शामिल होंगे। सेल की कोऑर्डिनेटर प्रो। सुनीता मुर्मू ने बताया कि प्लैनेट स्पार्क ने सभी आवेदकों के लिए ऑनलाइन इंटरव्यू लिंक जारी किया है। सोमवार को माइक्रोसॉफ्ट टीम वर्चुअल मोड में स्टूडेंट्स का इंटरव्यू लेगी। प्लैनेट स्पार्क के वरिष्ठ मैनेजर (मानव संसाधन) ट्रीना मित्रा ने बताया राष्ट्रगौरव, पर्यावरण एवं मानवाधिकार की होगी विशेष परीक्षा दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर यूनिवर्सिटी एवं संबद्ध कॉलेजों के यूजी लास्ट इयर में विगत वर्षों के राष्ट्रगौरव में फेल स्टूडेंट्स का एग्जाम नए सेशन के पेपर के साथ ही होगा। इसके लिए ऑनलाइन एग्जामनेशन फॉर्म भरने व नेट बैंकिंग के जरिए इंडियन बैंक की यूनिवर्सिटी शाखा में शुल्क जमा करने के लिए 4 से 13 अप्रैल तक मौका दिया जाएगा। एग्जामनेशन फॉर्म (हार्डकॉपी), एमआईएस शुल्क रसीद एवं नॉमिनल रोल की दो प्रतियों के साथ यूनिवर्सिटी के एग्जाम सामान्य अनुभाग में जमा करने की लास्ट डेट 16 अप्रैल है। एग्जाम कंट्रोलर डॉ। अमरेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि यूनिवर्सिटी कैंपस के स्टूडेंट्स को ऑनलाइन एग्जामनेशन फार्म स्वयं भरना होगा। कॉलेजों के अर्ह स्टूडेंट की परीक्षा के लिए एग्जामनेशन फॉर्म कॉलेजों के लॉगिन पासवर्ड द्वारा भरा जाएगा।
बायोटेक्नोलाजी विभाग मे व्याख्यान
4 अप्रैल, 2022 को दीन दयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय के बायोटेक्नोलाजी विभाग में "सेन्टर फाॅर सिस्टम बायोलॉजी " हैम्बर्ग, जर्मनी के ख्यातिप्राप्त डाॅ बदरी नाथ दूबे का व्याख्यान 10:30 पूर्वान्ह मे बजे आयोजित है। डाॅ बदरी विभाग के शिक्षकों एवं विद्यार्थियों के साथ इन्टरैक्शन भी करेंगे। जर्मनी के संस्थान तथा बायोटेक्नोलॉजी विभाग के अत्याधुनिक शोध के क्षेत्र में सहभागिता पर भी विचार विमर्श होगा। डाॅ बदरी, जर्मनी में उच्च शिक्षा के क्षेत्र में पूर्वांचल के छात्रों के लिए अवसर पर भी चर्चा करेंगे। उनका व्याख्यान मुख्य रूप से "बैक्टीरिया में सिग्नलिंग " विषय पर केंद्रित होगा। उक्त व्याख्यान विश्वविद्यालय के माननीय कुलपति प्रोफेसर राजेश सिंह की प्रेरणा से उनके मार्ग दर्शन में आयोजित हो रहा है।