GORAKHPUR:

डीडीयूजीयू एनएसएस की तरफ से शनिवार को 'फिट इंडिया साइक्लोथॉन' सब्जेक्ट पर सेमिनार, रैली, पदयात्रा, साइकिल यात्रा आर्गनाइज्ड किया गया। प्रोग्राम की अध्यक्षता करते हुए कोआर्डिनेटर डॉ। केशव सिंह ने कहा कि शिक्षा के साथ-साथ शारीरिक फिटनेस पर भी ध्यान देने की आवश्यकता है। उन्हाेंने कहा कि समाज के हर व्यक्ति को अपने फिटनेस के प्रति सतर्क रहने की जरूरत है। इसके लिए शारीरिक परिश्रम के साथ- साथ साइक्िलग, पैदल चलना, खेल-कूद, योग आदि जरूरी है।

साइकिल चलाना जरूरी

प्रोग्राम में वालेंटियर रूचि मौर्य ने कहा कि व्यक्ति को आलसी नहीं होना चाहिए। साइक्िलग व व्यायाम से फिट रहा जा सकता है। इसी क्रम में कमलेश यादव ने कहा कि हमें पढ़ाई के साथ-साथ स्वास्थ्य के प्रति भी जागरूक होना चाहिए। इस दौरान वालेंटियर्स ने 'खुद को मजबूत बनाओं, योग और व्यायाम अपनाओं, फिटनेस का रखो हमेशा ध्यान, तभी बनोगें तुम महान'

प्रोग्राम में रोहित कुमार चौहान, अन्नू राजभर, चंचल जायसवाल, सृष्टि यादव, प्रज्ञा द्विवेदी, शशिकान्त यादव, नदिंता चौरसिया, नेहा यादव, तरन्नुम निशा व अन्य वालेंटियर्स उपस्थित रहे।