- आरजी टेक एजुकेशन की ओर से ऑर्गनाइज हुआ मेंहदी, ड्राइंग और डांस कॉम्प्टीशन

- आई नेक्स्ट था कार्यक्रम का एसोसिएट पार्टनर

GORAKHPUR : आरजी टेक एजुकेशन की ओर से रेती का पुल स्थित इंस्टीट्यूट में एक प्रोग्राम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का एसोसिएट पार्टनर आई नेक्स्ट था। जिसमें डांस, मेहंदी और ड्राइंग कॉम्प्टीशन का आयोजन किया गया। जिसमें हर एजग्रुप के बच्चों ने पार्टिसिपेट कर अपना हुनर दिखाया। आरजी टेक एजुकेशन के राजल गुप्ता ने बताया कि तीनों कॉम्प्टीशन के विनर्स को प्राइज देकर सम्मानित भी किया गया। मेंहदी कॉम्प्टीशन में ज्योति रावत ने बाजी मारी और विनर बनी। सेकेंड पोजीशन पर नेहा गुप्ता और थर्ड पोजीशन पर आकृति रहीं। ड्राइंग कॉम्प्टीशन तीन कैटेगरी में हुआ। जूनियर कैटेगरी में श्रेया अग्निहोत्री फ‌र्स्ट, अंकिता गुप्ता सेकेंड और आदित्य गुप्ता थर्ड पोजीशन पर रहा। मीडियम कैटेगरी में शालिनी गुप्ता फ‌र्स्ट, पवन साहनी सेकेंड और सुष्मिता गुप्ता थर्ड रही। ओपेन ग्रुप में अंजली वर्मा फ‌र्स्ट और सोनिका मोर्या सेकेंड रही। डांस कॉम्प्टीशन में प्रिया गुप्ता ने बाजी मारी। सेकेंड पोजीशन पर अंजली वर्मा और थर्ड पोजीशन पर तृप्ति रही। सभी विनर्स को आरजी टेक एजुकेशन और आई नेक्स्ट की ओर से प्राइज दिया गया। इस मौके पर प्राची, सूरज, अर्चिता और शशांक मौजूद रहे।