गोरखपुर (ब्यूरो)।आपके अंदर जो स्पार्क है उसे आगे भी ऐसे बनाए रखना होगा, तभी आपको अपना टारगेट अचीव होगा। हर किसी के सक्सेस की अलग डेफिनेशन होती है, इसीलिए आपको अपने ख्वाब देखने चाहिए। यह बातें एसपी सिटी कृष्ण कुमार बिश्नोई ने स्टूडेंट्स को मोटिवेट करते हुए कहीं। वह यूनाइटेड यूनिवर्सिटी प्रेजेंट दैनिक जागरण आईनेक्स्ट स्पार्क 2023 में बतौर चीफ गेस्ट मौजूद थे। उन्होंने कहा कि आपने जो भी सपना देखा हो उसे पूरा करने में अभी से जुट जाइए। कॉलेज में आने के बाद एक नई सोसाइटी से आपका इंटरैक्शन होगा। आपको हमेशा अच्छे लोगों के बारे में पढऩा चाहिए इससे आपको पॉजिटिव मोटिवेशन मिलेगा। माक्र्स से निराश स्टूडेंट्स के लिए उन्होंने कहा कि सबकी लाइफ में फेल्योर आता है इससे हमें सीखना चाहिए। गिर के उठने के बाद ही सफलता मिलती है।

पढ़ाई को करें विजुअलाइज

कॅरियर काउंसिलिंग सेशन में स्टूडेंट्स की काउंसिलिंग कर रहे मेमोरी ट्रेनर और मोटिवेटर तुषार चेतवानी ने बताया, जो भी कॅरियर चुनना है, उसकी स्टडी कर लें। लाइफ स्टाइल से लेकर उसके हर जरूरी आसपेक्ट्स पर नजर दौड़ा लें। अगर आपको कलेक्टर बनना है तो एग्जामपल के तौर पर अपने आसपास मौजूद कलेक्टर की जिंदगी की स्टडी करें। देखें कि कॅरियर में उनके कितना स्ट्रगल है। कॅरियर चुनने के बाद उनको किस हद तक फायदा हुआ है, इसके लिए उन्होंने कितनी मेहनत की है और कितना वक्त दिया है? इसके बारे में पता कर लें। इसके बाद अगर आप उस कॅरियर को ऑप्ट करने के लिए केपेबल हैं, तभी उसके लिए कदम आगे बढ़ाएं।

20 गुना पॉवरफुल है विजुअल मेमोरी

डॉ। तुषार ने स्टूडेंट्स को पढऩे के टिप्स देते हुए बताया कि अगर किसी चीज को याद करना है तो इसके लिए उन्हें बजाए सुनने के पढऩे में ध्यान लगाना चाहिए। अगर वह अपनी पढ़ाई को विजुअलाइज कर मेमोराइज करेंगे, तो रिजल्ट काफी बेहतर हो सकते हैं। वजह बताते हुए डॉ। तुषार ने कहा कि जो हम देखते हैं और जो सुनते हैं, इसमें 20 गुना फर्क होता है। आई से ब्रेन में जाने वाली नर्व, ईयर से ब्रेन में जाने वाली नर्व से 20 गुना पॉवरफुल होती है। जिससे हम कुछ भी याद करते हैं, तो विजुअल स्टोरी हमें जल्दी याद होती है, जबकि सुनने वाली स्टोरी को याद करने में वक्त लगता है। उन्होंने कहा कि सभी फोटोग्राफिक मेमोरी के साथ पैदा हुए हैं, इसलिए सभी को इसका भरपूर इस्तेमाल करना चाहिए। उन्होंने प्रैक्टिकल एक्सरसाइज कराकर अपनी इस बात को प्रूव भी किया।

यूनाइटेड यूनिवर्सिटी का लोकल के साथ ग्लोबल एक्सपोजर

यूनाइटेड यूनिवर्सिटी के डीन (एकेडमिक एंड प्लानिंग) डॉ। चेतन व्यास ने बताया, यूनाइटेड यूनिवर्सिटी का लोकल के साथ ही ग्लोबल एक्सपोजर भी काफी ज्यादा है। थाईलैंड, यूएस के साथ कई अहम देशों की यूनिवर्सिटी से इंस्टीट्यूशन का टाईअप है, जिससे स्टूडेंट्स को बाहर भी पढ़ाई करने का मौका मिलता है। उन्होंने बताया कि प्लेसमेंट पर भी खास ध्यान दिया जाता है। विप्रो, इंफोसिस और टीसीएस जैसी कंपनियां लगातार टच में रहती हैं और टाइम टू टाइम प्लेसमेंट ड्राइव चलाकर बच्चों का सेलेक्शन करती हैं। उन्होंने बताया कि दो साल पहले ही यूनाइटेड ग्रुप ने हॉस्पिटल खोला है। एमबीबीएस के साथ ही मेडिकल से जुड़े अहम कोर्स भी कराए जा रहे हैं। साथ ही स्टूडेंट्स को जो सबसे खास मिल रहा है, वह है ऑनर्स की डिग्री। कई कोर्सेज ऑनर्स की डिग्री के साथ हैं, जिसमें स्टूडेंट्स को 400 के बजाए 600 क्रेडिट स्कोर करने होते हैं। इसका फायदा उन्हें प्लेसमेंट के दौरान मिलता है। उन्होंने बताया कि इंजीनियरिंग और मेडिकल के इंटीग्रेटेेड कोर्स भी कराए जा रहे हैं, जिससे कि स्टूडेंट्स को रिसर्च में भी इसका फायदा मिल रहा है। इंजीनियरिंग और मेडिकल के साथ ही यूनिवर्सिटी में स्टूडेंट्स को मैनेजमेंट, आट्र्स, कंप्यूटर अप्लीकेशन, कॉमर्स, लॉ और जर्नलिज्म की फील्ड में भी कॅरियर संवारने का मौका मिलेगा। इस मौके पर यूनिवर्सिटी के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ। सौरभ श्रीवास्तव भी मौजूद रहे।

दीप प्रज्जवलन से शुरुआत

कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्ज्वलन के साथ हुई। चीफ गेस्ट एसपी सिटी कृष्ण कुमार बिश्नोई, एजीएम दैनिक जागरण गोरखपुर प्रवीण कुमार, यूनाइटेड यूनिवर्सिटी के डीन (एकेडमिक एंड प्लानिंग) डॉ। चेतन व्यास, मॉडरेटर डॉ। तुषार चेतवानी, दैनिक जागरण आईनेक्स्ट गोरखपुर के एडिटोरियल हेड शिशिर मिश्र ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की। चीफ गेस्ट का वेलकम दैनिक जागरण के एजीएम प्रवीण कुमार और डॉ। चेतन व्यास और मॉडरेटर डॉ। चेतवानी का वेलकम दैनिक जागरण आईनेक्स्ट के एडिटोरियल हेड शिशिर मिश्र ने तुलसी का पौधा देकर किया। मंच संचालन संचालन प्रकृति त्रिपाठी ने किया।