- चेतना तिराहा, इंदिरा बाल विहार गोलघर में शाम 5.30 से ऑर्गनाइज होगी एक्टिविटी
- लोगों को मिलेगा फन, फिटनेस और मस्ती का ओवरडोज
GORAKHPUR: फन, फिटनेस का डोज लिए मस्ती की महफिल रविवार को सजेगी। धारा प्रजेंट दैनिक जागरण आई नेक्स्ट हेल्थऑन सीजन-3 में गोरखपुराइट्स को अनलिमिटेड मस्ती के साथ ही धमाल मचाने का मौका मिलेगा। इसमें शहरवासियों को लाइव परफॉर्मेसेज के साथ फूड जोन में पेट-पूजा का मौका मिलेगा, वहीं बच्चों के लिए बनाए किड जोन में जमकर मस्ती भी होगी। 2 फरवरी की शाम पांच बजे से चेतना तिराहा, इंदिरा बाल विहार गोलघर के बीच ऑर्गनाइज होने वाले इवेंट में लोगों को सुनहरे पलों को संजोने का मौका मिलेगा। इसमें पास के जरिए ही एंट्री दी जाएगी।
फिटनेस के साथ होगी मस्ती
इस इवेंट में गोरखपुराइट्स के लिए रॉकिंग और धमाकेदार परफॉर्मेस का दौर कई घंटों तक चलता रहेगा। इसमें ग्लो लाइट्स संग मस्ती की शाम और रंगीन हो जाएगी। आम लोग भी हुनर दिखाने का मौका मिलेगा, जिसका ऑडीशन और सेलेक्शन किया जा चुका है। इसके साथ ही फूड स्टॉल, किड्स जोन, म्यूजिक जोन, लाइव परफॉर्मेस के अलावा और भी बहुत कुछ खास होगा। जिसमें आप अपने परिवार, फ्रेंड्स और रिलेटिव्स के साथ शामिल हो सकते हैं।
ये होगा खास
- दो किमी नियॉन वॉक
- जुंबा डांस
- रैपर
- कॉमेडियंस
- रॉक बैंड्स
- सिंगर्स
- लकी फैमिली के लिए एक्साइटिंग गिफ्ट्स
मौके पर कलेक्ट करें ग्लो किट
दैनिक जागरण आई नेक्स्ट की ओर से ऑर्गनाइज होने वाले इस इवेंट में सभी रजिस्ट्रेशन कराने वाले पार्टिसिपेंट्स को ग्लो किट भी दिया जाएगा। सभी रजिस्टर्ड लोग अपने ग्लो किट कूपन के साथ इवेंट स्पॉट पर पहुंचें और यहां बने कलेक्शन सेंटर पर अपना ग्लो किट कलेक्ट करें।
हाईलाइट्स
स्पॉट - चेतना तिराहा, इंदिरा बाल विहार, गोलघर
टाइमिंग - शाम 5.30 बजे से
टू नो मोर
अधिक जानकारी के लिए पढ़ते रहिए दैनिक जागरण आई नेक्स्ट या 8429020796 पर कॉल कर अपनी क्वेरीज का सॉल्यूशन हासिल कर सकते हैं।
इन स्पॉट्स पर कराएं रजिस्ट्रेशन
- दैनिक जागरण आई नेक्स्ट, सिविल लाइंस
- स्टूडेंट कॉर्नर, सिनेमा रोड
- संतोष इंफॉर्मेशन सेंटर, असुरन
- शाहिद पत्रिका कॉर्नर, बड़ी मस्जिद गोरखनाथ
- चौरसिया प्रिंटर्स, दीवान बाजार फ्रंट ऑफ सीआरडीपीजी कॉलेज
- महादेव इलेक्ट्रिकल, अपोजिट एमएमएमयूटी गोल्डन गेट
- विकास बुक डिपो, दुर्गा चौक रुस्तमपुर
- खुशी श्रृंगार, सुरजकुंड नियर सब्जी मंडी
- सरस्वती सदन, बिछिया गेट
- साहनी स्पोर्ट्स, मोहद्दीपुर ऑपोजिट ओवर ब्रिज
हमारे पार्टनर्स
प्रेजेंटेड बाई- धारा
पावर्ड बाई- ओमेक्स
इन एसोसिएशन विद - फ्यूरो, स्पोर्ट्स शूज
को- स्पॉन्सर- जेपी एजुकेशन एकेडमी, एबीसी पब्लिक स्कूल, जेनिथ कॉन्वेंट स्कूल, रवि ट्रेडिंग कंपनी
एनजीआरएस स्पॉन्सर - ओसीएन-जी, डीपी मोटर्स, स्पाइन न्यूरो एंड मेडिकेयर क्लीनिक, अरुण ज्वैलर्स, शाही ग्लोबल हॉस्पिटल, जालान उत्सव, लवन्या, आयुष सूजूकी, परदेशी फैमिली बाजार, टाउन फैब
मैनेज्ड बाई - आई डायरेक्ट