नगर निगम- वार्ड नंबर 47

(पहले था वार्ड नंबर 39)

GORAKHPUR: नगर निगम के सबसे व्यस्त एरिया है वार्ड नं 47 (पहले वार्ड नं 39 था) यानी रायगंज। मोहल्ले में रोड इंटरलॉकिंग हैं लेकिन पटरियों पर दुकान वालों का कब्जा है। इस वजह से रोड पर अक्सर जाम लगता है। सफाई की स्थिति यह कि मेन रोड साफ है लेकिन गलियां गंदी। नालियां चोक हो गई हैं। दैनिक जागरण आई नेक्स्ट टीम ने सोमवार को दोपहर 12 बजे अलहदादपुर की तरफ से इस वार्ड में प्रवेश किया। लोगों ने गंदगी की शिकायत की। वहीं मिसकार मोहल्ले के लोगों ने बताया कि रोड पर ही कूड़ा पड़ा रहता है, कोई उठाता नहीं है।

10/6

सड़क

इस वार्ड में सड़कों से अधिक गलियां हैं। लगभग सभी गलियां इंटरलाकिंग तो बनी हुई हैं, लेकिन उनकी हालत जर्जर हो चुकी है। क्योंकि गलियों में क्रॉस सबसे अधिक टूटे हुए हैं। इस वार्ड केच्अच्छे रास्तों पर दिन में आना-जाना मुश्किल हो जाता है क्योंकि रास्तों पर जाम झेलना पड़ जाता है। अलहदादपुर से लेकर घंटाघर को जाने वाली इस प्रमुख सड़क की दोनों पटरियों पर दुकानें हैं जिनके यहां हजारों लोग आते हैं और अपनी गाडि़यां रोड पर ही खड़ी कर देते हैं। जिसके कारण अक्सर जाम की समस्या बन जाती है।

10/5

सफाई

इस वार्ड में अगर सफाई की बात की जाए तो यह स्थिति संतोषजनक नहीं है। अगर सफाई हो जाती है तो कूड़ा किसी गली में किनारे नहीं पड़ा रहता है। हालांकि यहां की मेन सड़कों पर सफाई तो हो जाती है, लेकिन अंदर गलियों से गुजरना मुश्किल है। इस वार्ड के अधिकतर रास्तों पर सफाई की हालत बहच्त अच्छी नहीं है। स्थानीय निवासी कुंदन गुप्ता बताते हैं कि सफाई यहां होती है, लेकिन डेली नहीं होती। वहीं कई अन्य गलियों की नालियां जाम हो गई हैं।

10/7

जल जमाव

अभी बरसात भले न शुरू हुई हो लेकिन इस वार्ड के कई मोहल्ले हैं जहां जलजमाव की स्थिति बनी हुई है। सड़कों के गढ्ढों में बिन बरसात पानी जमा हो रखा है। वहीं स्थानीय लोगों के मुताबिक बरसात में स्थिति और भी अधिक खराब हो जाती है। यहां की नालियां भी सफाई के अभाव में भरी पड़ी हैं। जिससे कि पानी निकलने में दिक्कत हो रही है। हैरानी वाली बात तो यह है कि अगर इस समय बारिश हो गई तो इस एरिया में जल जमाव से कोई बच नहीं सकता है। बारिश के समय इस रोड पर कम से कम एक घंटे तक बारिश बंद होने के बाद भी जल जमाव की हालत बनी रहती है।

10/6

तार

इस वार्ड की गलियों से लेकर मेन रोड तक खुले तार तो लगभग हटा दिए गए हैं, लेकिन कई घरों से सटे बिजली के पोल हादसों को दावत दे रहे हैं। लोगों के मकानों से सटे बिजली के खंभों की वजह से तारों का जाल बिछा हुआ है। इस वार्ड के मिसकार मोहल्ले में जाने वाली गली की स्थिति कुछ ऐसी ही है। इतना ही नहीं अगर इन बिजली के खंभों पर थोड़ी भी शॉर्ट-सर्किट हुई तो इससे आग लगने का भी खतरा बना हुआ है।

10/3

आवारा जानवर

देखा जाए तो यह वार्ड शहर के सबसे व्यस्त मार्केट से सटे होने की वजह से बेहद ही महत्वपूर्ण है। बावजूद इसके यहां की सड़कों से लेकर गलियों तक में आवारा जानवरों का जमावड़ा लगा रहता है। रायगंज रोड पर सड़कों पर जमे अतिक्रमण और आवारा जानवरों की वजह से पूरे दिन यहां जाम की स्थिति बनी रहती है। कभी-कभी तो हालत यह हो जाती है कि दिन में गाय या सांड़ अपना डेरा जमाए रहते हैं तो रात में अवारा कुत्तों का डेरा बन जाता है और रात को इस तरफ से बाइक या पैदल गुजरना भी मुश्किल हो जाता है। इससे इन सड़कों से होकर गुजरने वाले राहगीरों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है।

-----------

वार्ड की जनसंख्या- 15352

वार्ड में मतदाता- 8695

प्रमुख मोहल्ले

रायगंज, पहाड़पुर, खुर्रमपुर, पांडेयहाता, नार्मल, रायगंज उत्तरी, रायगंज दक्षीणी, मिसकार मुहल्ला

पब्लिक डिमांड

- आवारा जानवर मुक्त हो वार्ड

- जाम से मुक्त हो एरिया

- वार्ड में सफाई कर्मियों की संख्या बढ़ाई जाए

- वार्ड में डोर-टू-डोर कूड़ा कलेक्शन योजना को प्रवावी ढंग से लागू किया जाए

- बिजली के खंभों को लोगों के घरों से दूर किया जाए

- वार्ड के सभी क्रॉस नाले को सही किया जाए

- जल जमाव की स्थिति से निपटने की समुचित व्यवस्था की जाए

कॉलिंग

इस एरिया में सफाई की स्थिति बहुत ही खराब है। सफाई कर्मी आते हैं तो रोड की सफाई कर देते हैं लेकिन नालियों की सफाई कभी नहीं करते हैं। ऐसे में गलियों से होकर गुजरना मुश्किल होता है।

विजय कसेगा, टीचर

इस वार्ड में गंदगी, जलजमाव, अशुद्ध पानी आदि समस्याएं हैं। अगर कोई बड़ी प्लानिंग इस वार्ड को लेकर नहीं बनी तो यहां हालत बहुत खराब होने वाली है। सबसे बड़ी समस्या तो यहां जाम की है।

सत्यनारायण गुप्ता, व्यापारी

यह वार्ड शहर के सबसे महत्वपूर्ण मार्केट घंटाघर और पांडेय हाता को छूता है। इसलिए नगर निगम के जिम्मेदारों को विशेष प्लान करने की जरूरत है। यहां के अतिक्रमण और आवारा जानवरों की वजह से स्थिति और भी बदतर हो जाती है।

पन्ना मोदनवाल, व्यापारी

इस वार्ड की अधिकतर समस्या जस की तस है। हालांकि सड़कों में तो काफी सुधार हुआ है, लेकिन साफ-सफाई के अभाव में मोहल्लों की स्थिति काफी बदतर बनी हुई है। जिम्मेदार केवल दिखावटी रूप से बाहर दिखने वाले नालों की सफाई करके कोरम पूरा कर लेते हैं।

अनुराग टिबड़ेवाल, व्यापारी