- जोन में डकैतों का बढ़ता जा रहा है खौफ

- ताबड़तोड़ वारदात कर डकैतों ने दी पुलिस को खुली चुनौती

GORAKHPUR: गोररखपुर और आसपास का इलाका चंबल बनता जा रहा है। डकैतों के बाहरी गैंग की दस्तक से पब्लिक बेचैन हो गई है। एक हफ्ते के भीतर चार डकैती डालकर बदमाशों ने पुलिस को खुली चुनौती दी है। पुलिस का कहना है कि डकैतों की तलाश की जा रही है। जोन के डीआईजी फोर्स के साथ डकैतों के पीछे लगे हैं, लेकिन बदमाश पुलिस से चार कदम आगे चल रहे हैं। पुलिस को छकाते हुए वेंस्डे नाइट डकैतों ने सिसवा कसबे में वारदात की। इससे साफ हो गया कि डकैतों का गैंग अब किसी अगले मकान की तलाश में है। पुलिस ने शक के आधार पर कुछ लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की है। इससे डकैती की घटनाओं के परदाफाश होने की उम्मीद जगी है।

पहली डकैती पिपराइच में फिर बढ़ता गया दायरा

बाहर से आए बदमाशों ने पहली डकैती पिपराइच में डाली। पिपराइच की घटना में शामिल बदमाशों की तलाश में पुलिस लग गई। इसके बाद पुलिस ने पूरे रेंज में अलर्ट घोषित कर दिया, लेकिन पुलिस की सक्रियता को धता बताकर बदमाश कुशीनगर, देवरिया और महराजगंज जिलों में वारदात करते रहे। सभी जगहों पर हुई वारदातों में मॉडस अॅपरेंडी एक तरह की है। इसको अपनी कामयाबी मानकर पुलिस काम कर रही है। लेकिन पुलिस को चकमा देकर बदमाश आगे निकल जा रहे हैं। सिसवा की डकैती के शक में पुलिस ने सात लोगों को हिरासत में लिया है। पुलिस का कहना है कि कंबल, बर्तन बेचने वाले लोगों को हिरासत में लिया गया है। पूरे रेंज में लखीमपुर, बदायूं, सहारनपुर और शाहजहांपुर के कई लोगों को हिरासत में लिया गया है।

ट्रेन की पहुंच वाले एरिया में एक्टिव बदमाश

पिपराइच के मुंडेरी गढ़वा स्थित कोऑपरेटिव इंटर कॉलेज के प्रिंसिपल आवास में डकैती हुई। सैटर्डे नाइट बदमाशों ने धावा बोलकर कर्मचारी सहित तीन लोगों को घायल कर दिया। आलमारी तोड़कर करीब ख्म् हजार नकदी उठा ले गए। कर्मचारियों के शोर मचाने, पब्लिक के जुटने और पुलिस का सायरन बजने पर बदमाश भाग गए। मौके पर सीढ़ी और एक बदमाश का चप्पल मिला। खेत में घर से ले जाया गया बॉक्स मिला। पुलिस का मानना है कि डकैती डालने के बदमाश ट्रेन से आए। रात में करीब सवा क्ख् बजे सीवान की तरफ से एक ट्रेन गोरखपुर आई थी। बदमाशों ने जहां भी वारदातें की। उनमें से ज्यादातर जगहें रेलवे लाइन से पांच से छह किलोमीटर की दूरी पर हैं।

पिपराइच की तरह अन्य जगहों पर भी बोला धावा

कुशीनगर जिले के विशुनपुर एरिया स्थित दुदही में डकैती पड़ी। मंडे नाइट पश्चिमी ढाला निवासी गल्ला व्यवसायी कृष्णा गुप्ता के घर में बदमाशों ने धावा बोला। छह से अधिक तादाद में आए बदमाशों ने राड, चाकू से फैमिली मेंबर्स को घायल कर दिया। करीब डेढ़ घंटे तक घर के भीतर मौजूद रहे बदमाश नकदी और ज्वेलरी लेकर भाग गए। इसके साथ तरयासुजान में सड़क किनारे गोपालगंज निवासी लक्ष्मन के घर में भी बदमाशों ने धावा बोला। इसके बाद बदमाशों ने महराजगंज जिले के सिसवा में डकैती डाली। महराजगंज जिले में पड़ी डकैती में कुछ संदिग्ध लोगों को पकड़ा गया है। डकैतों की पड़ताल के लिए पिपराइच पुलिस भी पहुंच गई है।

वारदातों में पुलिस को मिली समानताएं

-वारदात के लिए बदमाशों ने डंडे का इस्तेमाल किया।

-कच्छा बनियान पहने बदमाशों ने धावा बोला।

-रेलवे लाइन के पास, सुनसान जगह पर वारदात हुई।

-सिर में चोट मारने, दरवाजा तोड़ने में मिली समानता

-सभी जगहों पर बांस की सीढ़ी का इस्तेमाल हुआ।

-डकैती में बदमाशों की तादाद छह से अधिक

तीस साल से अधिक उम्र के बदमाशों ने की वारदात

बरतें सावधानी

-रात में संदिग्ध लोगों के घूमने की सूचना पुलिस को दें।

-किसी अंजान व्यक्ति के बुलाने पर दरवाजा न खोले।

-मोबाइल में अपने परिचितों, पुलिस का नंबर फॉस्ट डायलिंग में रखें।

-सड़क किनारे, कसबे से बाहर मकान होने पर पूरी सावधानी बरतें।

-आहट पर पास पड़ोस, पुलिस को सूचना दें।

रेंज में सक्रियता बढ़ाने का किया था दावा

पिपराइच में डकैती के बाद पुलिस ने जिले की फोर्स के एक्टिव होने का दावा किया। जिले के सभी थाना क्षेत्रों में डेरा बनाकर रहने वाले, घूमकर मांगने वाले लोगों पर नजर रखी जाने लगी। रात में अचानक चेकिंग भी कराई गई। बावजूद इसके बदमाशों तक पुलिस नहीं पहुंच सकी। फोर व्हीलर लेकर घूमने, रात में ग्रुप बनाकर चलने, असलहा, लाठी डंडा लेकर चलने वालों की निगरानी के दावों पर बदमाश भारी पड़े। अफसरों का कहना है कि डकैतों की तलाश में पुलिस की अलग-अलग टीम काम कर रही है।

कुछ लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। बदमाशों के पकड़े जाने पर मामले का खुलासा कर दिया जाएगा। इसके लिए पुलिस टीम काम कर रही है।

डॉ। संजीव कुमार, डीआईजी