गोरखपुर (ब्यूरो)।ये गुहार पुर्दिलपुर निवासी मनोज कुमार की पत्नी शर्मिला घोष ने लगाई है। शर्मिला घोष का आरोप है कि मियां बाजार के दबंग षडय़ंत्र करके उनके मकान को हड़पना चाह रहे हैं। उन्होंने बताया कि जमीन का बाजार मूल्य 10 करोड़ के करीब है। इसीलिए दबंगों की इस जमीन को लेकर नीयत खराब है और इसमें पुलिस भी दबंगों की मदद कर रही है।
फर्जी तरीके से खड़ा कर दिया क्रेता
शर्मिला का आरोप है कि दबंगों ने फर्जी तरीके से एक क्रेता को खड़ा कर दिया। इसके बाद कोलकाता से विधि विरूद्ध तरीके से फर्जी रजिस्ट्री बैनामा तैयार करा लिया।
फर्जी तरीके से नाम चढ़ाने का आरोप
शर्मिला ने आरोप लगाया है कि मियां बाजार के रमन कुमार, उनका भतीजा नीरज कुमार और रोहित ने साठगांठ करके फर्जी व्यक्ति गोपाल चंद को क्रेता विक्रेता के रूप में खड़ा कर 1996 में उनका पुश्तैनी मकान फर्जी रजिस्टरी बैनामा तैयार कराया। फिर नगर निगम के कर्मचारी को मिलाकर वहां के अभिलेखों में शर्मिला के पुश्तैनी मकान पर अपना नाम चढ़वा दिया।
सीएम को सुनाया दुखड़ा
शर्मिला ने बताया कि एडीजी द्वारा इस मामले की गंभीरता को देखते हुए दोषियों पर एफआईआर दर्ज करने को कहा गया, लेकिन अभी तक मुकदमा दर्ज नहीं हुआ। इसकी सीएम से भी मिलकर शर्मिला कंप्लेन कर चुकी हैं। उनका आरोप है कि दबंगों के प्रभाव में आकर अधिकारी भी कार्रवाई से कतरा रहे हैं। इस पूरे मामले में कोतवाली पुलिस और एक पुलिस अधिकारी की भूमिका संदिग्ध है।