गोरखपुर (ब्यूरो).मस्ती और धमाल के बीच इनाम की बरसात भी हुई, जिसे पाने के बाद विनर्स के चेहरे खिल उठे। अपने बीच गोरखपुर सांसद और स्टार रविकिशन को पाकर गोरखपुराइट्स फूले नहीं समाए। तालियों से रीजनल स्पोट्र्स स्टेडियम गूंज उठा।

हजारों का हुजूम, सड़कें हुई तंग

बाइकथॉन में पार्टिसिपेशन के लिए लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा। हजारों की जबरदस्त भीड़ के सामने चौड़ी सड़कों की हालत भी तंग गलियों जैसी नजर आई, जिस रूट से साइकिल लिए गोरखपुराइट्स का यह कारवां गुजरा, वहां पर लोग देखने के लिए अपनी जगह जमे नजर आए। साइकिल पर चल रहे गोरखपुराइट्स ने भी फिट रहने के साथ एन्वायर्नमेंट सेफ रखने के लिए साइकिलिंग को प्रोमेट करने का मैसेज दिया। इवेंट का संचालन राजेश चौहान और सैफ ने किया।

7 बजे हुआ फ्लैग ऑफ

एन्वायर्नमेंट फ्रेंडली दैनिक जागरण आईनेक्स्ट के इस मेगा इवेंट की शुरुआत रीजनल स्पोट्र्स स्टेडियम से हुई। साइकिल रैली के इनॉगरल सेशन में बतौर चीफ गेस्ट डीआईजी जे। रविंद्र गौड़ ने सुबह सात बजे फ्लैग ऑफ कर रैली को रवाना किया। उनके साथ एसबीआई के डीजीएम संजीव कुमार, एसपी ट्रैफिक एमपी सिंह, ओमिनी जेल से दिनेश अग्रवाल, एवन साइकिल से अश्वनी केशरवानी, ऐश्प्रा समूह के डायरेक्टर अतुल सराफ, पॉम इम्पोरियो के डायरेक्टर विकास केजरीवाल, पीएन पब्लिक स्कूल से इंजीनियर दीपक सिंह, स्टेपिंग स्टोन इंटर कॉलेज के डायरेक्टर राजीव गुप्ता, एनीटाइम फिटनेस जिम से डॉ। डीके गुप्ता आदि मौजूद रहे। फ्लैग ऑफ प्रोग्राम के स्पेशल गेस्ट एनसीसी के ग्रुप कमांडर ब्रिगेडियर दीपेंद्र रावत, एसपी सिटी कृष्ण कुमार विश्नोई, नगर निगम के कर्नल सीपी सिंह, लेखाधिकारी रवि सिंह ने साइकिल भी चलाई। दैनिक जागरण गोरखपुर के एजीएम प्रवीण कुमार और दैनिक जागरण आईनेक्स्ट गोरखपुर के एडिटोरियल हेड शिशिर मिश्र ने अतिथियों को तुलसी का पौधा देकर वेलकम किया।

सेफ का दिया मैसेज

यह रैली रीजनल स्पोट्र्स स्टेडियम से शुरू होकर, रेलवे बस स्टैंड, यूनिवर्सिटी चौराहा, छात्रसंघ चौराहा, फिराक गोरखपुरी चौराहा, बेतियाहाता, शास्त्री चौराहा, गोलघर, गणेश चौक, काली मंदिर, पुलिस लाइंस देते हुए वापस रीजनल स्पोट्र्स स्टेडियम पहुंची। इस दौरान गोरखपुराइट्स ने जमकर साइकिलिंग का मजा लिया, वहीं, शहरवासियों को एन्वायर्नमेंट को सेफ बनाने का मैसेज दिया। इस दौरान लकी ड्रॉ भी निकाला गया, जिसमें तीन साइकिल, तीन लैपटॉप बैग दिए गए।

इनकी निकली साइकिल

टोकन नंबर - नाम

10337 - साक्षी

10904 - अंकुर श्रीवास्तव

13903 - अनुराग निषाद

लैपटॉप बैग विनर -

टोकन नंबर - नाम

002566 - धीरज साहनी

13400 - दिव्यांशी

10837 - जेसीआई गोरखपुर

पौधा देकर हुआ गेस्ट का वेलकम

इस मेगा इवेंट के पुरस्कार वितरण समारोह के चीफ गेस्ट सांसद और बॉलीवुड स्टार रवि किशन, स्पेशल गेस्ट स्पोट्र्स डायरेक्टर स्पोट्र्स उत्तर प्रदेश आरपी सिंह, सहजनवां विधायक प्रदीप शुक्ला, आरएसओ आले हैदर का दैनिक जागरण आईनेक्स्ट के एडिटोरियल हेड शिशिर मिश्र ने तुलसी का पौधा देकर वेलकम किया। इस मौके पर आईटीएम से एके दास, अनुज अग्रवाल, ओरियन मॉल सुनीत टेकड़ीवाल, डॉ। राजीव गुलाटी, पं। नरेंद्र उपाध्याय, परंपरा जेम्स एंड ज्वेल्स से संजय अग्रवाल का भी तुलसी का पौधा देकर वेलकम किया गया। इस दौरान दैनिक जागरण गोरखपुर के सर्कुलेशन हेड संजय सिंह, दैनिक जागरण आईनेक्स्ट के मार्केटिंंग हेड विश्वनाथ त्रिपाठी भी मौजूद रहे।

सांसद रवि किशन की एंट्री से भरा जोश

साइकिलिंग के इस मेगा इवेंट में सांसद रवि किशन शुक्ल ने जैसे ही ग्राउंड पर एंट्री की, वैसे ही पूरा ग्राउंड जोश से भर गया। जोश के साथ लोगों ने उनका वेलकम किया। मंच पर पहुंचते ही रवि किशन भी जोश से लबरेज नजर आए और उन्होंने दोनों हाथों को ऊपर उठवाकर 'हर-हर महादेवÓ का जाप कराया। इसके बाद उन्होंने पिछले दिनों कई देशों के टूर के अपने एक्सपीरियंस शेयर किए। इवेंट में रवि किशन के साथ सेल्फी लेने वालों का तांता लगा रहा।

खूब थिरके गोरखपुराइट्स

दैनिक जागरण आईनेक्स्ट के इस इवेंट में गोरखपुराइट्स को खूब मस्ती करने और धमाल मचाने का मौका मिला। एक-एक इवेंट को लोगों ने खूब एंज्वॉय किया। प्रोग्राम की शुरुआत आरएन त्रिपाठी की ओर से गणेश वंदना से हुई। इसके बाद जस्ट डांस की टीम ने गणेश वंदना पर डांस परफॉर्मेंस दी। इवेंट में एक्सरसाइज और डांस का मिक्सचर लिए पूर्णिमा मिश्रा की टीम ने जुंबा पेश किया और लोगों को हेल्दी लाइफ स्टाइल के लिए डांसिंग टिप्स दिए। इसके बाद डीआर इवेंट ग्रुप ने डांस परफॉर्मेंस दी। शगुन की आवाज का जादू भी चला, तो वहीं त्रिशा ने डांस कर लोगों को दिल जीता है। कंपोजिट स्कूल सिक्टौर, पीएन पब्लिक स्कूल के स्टूडेंट्स ने भी डांस परफॉर्मेंस दी। फेमिना इंस्टीट्यूट के बच्चों ने फैशन शो पेश किया।

प्रोग्राम में इन्होंने किया पार्टिसिपेट

- मधुसूदन दास डिग्री कालेज - डॉ। प्रदीप श्रीवास्तव

- डीआर इवेंट क्रिएटर्स - दिव्या राजपूत

- कंचन सोनी- आईएम शक्ति वूमेन फाउंडेशन