एक तरफ एन्वॉयरमेंट को पॉल्यूशन फ्री बनाने के लिए साइकलिंग बेहद जरूरी है तो सेहत को फिट रखने के लिए भी। खुद को फिट रखने के लिए मैं रोजाना 10 किमी साइकिल चलाता हूं। हालांकि बिजी शेड्यूल में साइकलिंग करना बहुत ही टफ है, लेकिन तमाम जिम्मेदारियों के बावजूद भी मैं अपनी हेल्थ के प्रति काफी एलर्ट रहता हूं। इसलिए मार्निग वॉकिंग के बाद साइकलिंग भी जरूर करता हूं। इसलिए 48 साल की उम्र में भी मैं फुर्तीलापन महसूस करता हूं। आई नेक्स्ट की तरफ से हर साल आयोजित किए जाने वाले बाइकॉथन की मैं प्रशंसा करता हूं। इस तरह के इवेंट से यह मैसेज मिलता है कि एन्वॉयरमेंट को पॉल्यूशन फ्री बनाने के साथ-साथ अपने स्वास्थ्य को भी बेहतर बनाया जा सकता है। इसलिए मैने भी तय कर लिया है कि आई नेक्स्ट के बाइकॉथन में शामिल होकर इस इवेंट के जरिए गोरखपुराइट्स को पॉल्यूशन फ्री बनाने का संदेश दूंगा।

प्रो। रजनीकांत पाण्डेय,

डीन स्टूडेंट वेलफेयर, डीडीयूजीयू