गोरखपुर (ब्यूरो)। कुछ प्रोग्राम ऐसे भी हैं जिसमें यूनिवर्सिटी को अप्लीकेंट्स नहीं मिल रहे हैं। इनके लिए यूनिवर्सिटी ने कटऑफ मेरिट को भी कम कर दिया है, ताकि सीट फुल हो सकें। हाल ही में शुरू हुए ज्यादातर पीजी डिप्लोमा और सर्टिफिकेट कोर्सेज में यूनिवर्सिटी को उम्मीद के अनुसार अप्लीकेंट्स नहीं मिले। आगे भी ऐसा ही रहा तो इनकी ज्यादातर सीटें खाली रह जाएंगी। यूजी-पीजी की बची सीटों पर मंगलवार को होने वाली काउंसिलिंग के लिए यूनिवर्सिटी ने कटऑफ जारी कर दिया।
काउंसिलिंग के लिए कटऑफ
बीकॉम बैंकिंग एंड इंश्योरेंस
ईडब्ल्यूएस - 74 माक्र्स या इससे अधिक
बीएससी मैथ्स
अनरिजव्र्ड वेटिंग लिस्ट - 84 माक्र्स या इससे अधिक
ओबीसी वेटिंग लिस्ट - 82 माक्र्स या इससे अधिक
एससी वेटिंग लिस्ट - 70 माक्र्स या इससे अधिक
बीएससी बायोलॉजी
अनरिजवर्ड वेटिंग लिस्ट - 98 माक्र्स या इससे अधिक
ओबीसी वेटिंग लिस्ट - 90 माक्र्स या इससे अधिक
एससी वेटिंग लिस्ट - 76 माक्र्स या इससे अधिक
बीएससी एग्रीकल्चर
अनरिजव्र्ड - 42 माक्र्स या इससे अधिक
ओबीसी - 40 माक्र्स या इससे अधिक
एससी - 38 माक्र्स या इससे अधिक
एसटी - सभी अप्लीकेंट्स
ईडब्ल्यूएस - 36 माक्र्स या इससे अधिक
बैचलर ऑफ फिजियोथेरेपी
अनरिजव्र्ड - 54 माक्र्स या इससे अधिक
एमएलटी
अनरिजव्र्ड वेटिंग लिस्ट - 60 माक्र्स या इससे अधिक