गोरखपुर (ब्यूरो).एडमिशन प्रक्रिया में शामिल होने वाले सभी अभ्यर्थियों को अपने सभी मूल प्रमाण पत्रों, एडमिशन पत्र, चरित्र प्रमाण पत्र, अधिभार प्रमाण पत्र, स्थानांतरण प्रमाण पत्र, आधार प्रमाण पत्र तथा उनकी स्वहस्ताक्षरित छाया प्रति के साथ निर्धारित स्थल और समय पर पहुंचना होगा।
बीएससी गणित संवर्ग
17 अगस्त (सुबह 10 बजे से शाम पांच बजे तक) : अन्य पिछड़ा वर्ग (मुख्य सूची) - रैंक 169 या 88 व इससे अधिक अंक के समस्त संवर्ग के अभ्यर्थी।
17 अगस्त (सुबह 10 बजे से शाम पांच बजे तक) : अनुसूचित जाति वर्ग (मुख्य सूची) - रैंक 49 या 78 व इससे अधिक अंक हासिल करने वाले समस्त संवर्ग के अभ्यर्थी।
17 अगस्त (सुबह 10 बजे से शाम पांच बजे तक) : अनुसूचित जनजाति वर्ग (मुख्य सूची) रैंक 14 या 58 व इससे अधिक अंक हासिल करने वाले समस्त संवर्ग के अभ्यर्थी।
बीएससी जीव विज्ञान संवर्ग
17 अगस्त (सुबह 10 बजे से शाम पांच बजे तक) : अन्य पिछड़ा वर्ग (मुख्य सूची) रैंक 113 व 110 अंक या इससे अधिक अंक हासिल करने वाले समस्त संवर्ग के अभ्यर्थी।
17 अगस्त (सुबह 10 बजे से शाम पांच बजे तक) : अनुसूचित जाति वर्ग (मुख्य सूची) रैंक 65 या 86 व इससे अधिक अंक हासिल करने वाले समस्त संवर्ग के अभ्यर्थी।
17 अगस्त (सुबह 10 बजे से शाम पांच बजे तक) : अनुसूचित जनजाति वर्ग (मुख्य सूची) - रैंक 06 या 86 या इससे अधिक अंक हासिल करने वाले समस्त संवर्ग के अभ्यर्थी।