गोरखपुर (ब्यूरो)।गहनों पर 4 अंकों के जगह अब 6 अकों को हॉलमार्क यूनिक आइडेंटिफिकेशन (एचयूआईडी) लिखा रहेगा। गोरखपुर के हिन्दी बाजार, गोलघर, अलीनगर, असुरन, रुस्तमपुर इन एरिया के सराफा कारोबारी से पूछने आ रहे हैं कि 4 अकों वाला हॉलमार्क का क्या होगा? यह सही या गलत। ऐसे सवालों का जवाब देने के लिए दैनिक जागरण आईनेक्स्ट ने पड़ताल की जिसमें यह बात सामने आई कि अभी 4 अंक का हॉलमार्क अभी मान्य है।

कस्टमर्स के लिए कोई रूल नहीं

ऑल इंडिया ज्वैलर्स एंड गोल्डस्मिथ फेडरेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष पंकज अरोरा ने बताया कि कस्टमर्स के लिए कोई रूल नहीं है। सिर्फ ज्वेलरी खरीदते समय 6 अंकों वाला एचयूआईडी नंबर लिखा हुआ ज्वेलरी लें। साथ में अपने रसीद पर दुकानदार से एचयूआईडी नंबर लिखना लें। इससे भविष्य में कोई दिक्कत कस्टमर्स नहीं होगा। रही बात 4 अकों की तो वह किसी भी सराफा कारोबारी के यहा जाकर 4 अंकों का हॉलमार्क ज्वेलरी बेच सकते है। दुकानदार आपको 4 अंकों का हॉलमार्क ज्वेलरी लेगा और 6 अंकों को देगा।

घबराने की बात नहीं 4 अंक का भी सही

ऐश्प्रा जेम्स एंड ज्वेलर्स के डायरेक्टर वैभव सराफ ने अनुसार हमारे पास डेली कॉल आ रहा है कि 4 अंकों वाला हॉलमार्क अब नहीं चलेगा क्या। हम सभी कस्टमर्स से यही कहते आ रहे है कि सरकार ने सिर्फ दुकानदार के लिए लागू कि है वह अपनी शॉप से 6 अंकों वाली हॉलमार्क ज्वेलरी ही बेचें। अगर किसी के पास पुराना गोल्ड है, तो उसके लिए कोई प्रॉब्लम नहीं है। उनके पास जो अलग 4 अंकों की हॉलमार्क ज्वैलरी भी है, तो वह भी मान्य होगी।

एचयूआईडी नंबर से पहचान

ज्वेलरी की पहचान के लिए हॉलमार्क यूनिक आईडेंटिफिकेशन (एचयूआईडी) नंबर होता है। एचयूआईडी नंबर 6 अंकों का अल्फान्यूमेरिक कोड है, जिसमें संख्याएं और अक्षर होते हैं, जिसे ज्वेलर्स की तरफ से दिया जाता है। इस नंबर की मदद से ज्वेलरी से संबंधित सभी जानकारियां आपको मिल सकती हैं। बता दें, ज्वेलर्स को इसकी जानकारी बीआईएस के पोर्टल पर भी अपलोड करनी होती है।

कस्टमर्स को परेशान होने के कोई जरूरत नहीं। 4 अकों की हॉलमार्क ज्वैलरी मान्य है। अब इसे 6 अंकों की कर दिया गया है। हॉलमार्क अब पूरी तरह से लागू है। कस्टमर्स सिर्फ अब हॉलमार्क ही खरीदें।

गणेश वर्मा, अध्यक्ष, सराफा मंडल

मेरे पास पहले से ही 4 अंकों का हॉलमार्क ज्वेलरी है। अब शंका यह हो गई है कि एक अप्रैल से 6 अंक की हॉलमार्किंग लागू है, इसका क्या करें।

प्रिया सिंह, हाउस वाइफ

डेली अखबार मेें निकल रहा है कि हॉलमार्क लागू है। मिलावटी सोना से बचें। इस सबसे शंका हो गई है कि मेरे पास कहीं मिलावटी सोना तो नहीं है।

निवेदिता श्रीवास्तव, हाउस वाइफ