- सिटी की मार्केट में पांव पसार रहा है करंसी डिटेक्टर मशीन का करोबार

- 6 से 30 हजार की रेंज में अवेलबल हैं करेंसी डिटेक्टर मशीन

GORAKHPUR :

कड़ी मेहनत और लाखों इनवेस्ट करने के बाद अगर कुछ नकली नोट हाथ लग जाएं, तो नुकसान तो तय है। इसकी वजह से न सिर्फ बजट डिस्टर्ब होता है, बल्कि अहम जरूरतें भी पूरी नहीं हो पाती हैं। नकली नोटों के इस डर ने दुकानों के साथ से कॉर्पोरेट सेक्टर्स में नोट चेक करने वाली मशीन के कारोबार को बढ़ा दिया है। मौजूदा वक्त में सिटी के सभी बड़े कारोबारियों ने अपनी शॉप्स में करेंसी डिटेक्टर मशीन इंस्टॉल करवा ली हैं। यही वजह से लोकल से लेकर ब्रांडेड करेंसी डिटेक्टर की ब्रॉड रेंज मार्केट में अवेलबल है। इतना ही नहीं 6 से 30 हजार के बीच में मिलने वाली यह मशीनें ऑनलाइन और टेलीफोन ऑर्डर पर भी अवेलबल कराई जा रही हैं।

करोड़ों के आंकड़े को पार कर रहा बिजनेस

फेक करेंसी के डर ने कारोबारियों और लोकलाइट्स को इसका सॉल्युशन सोचने के लिए मजबूर किया है। जिसको देखते हुए करेंसी डिटेक्टर मशीन बनाने वाली कंपनीज ने सिटी में भी पांव पसारना शुरू कर दिया है। हालत यह है कि सिटी में मशीनों का कारोबार लगातार बढ़ता जा रहा है। मार्केट से जुड़े लोगों की मानें तो करेंस डिटेक्टर मशीन का एनुअल बिजनेस करोंड़ों में पहुंच चुका है। वहीं यह लगातार बढ़ता भी जा रहा है। बिजनेसमैंस के अलावा प्राइवेट और गवर्नमेंट बैंक्स भी इन मशीनों का सहारा ले रहे हैं। शहर के बाद अब यह बिजनेस धीरे-धीरे गांव और छोटे कस्बों में भी फैलना शुरू हो चुका है।

सिटी में यहां अवेलबल हैं मशीन -

बलदेव प्लाजा गोलघर, शाही मार्केट, सिनेमा रोड, बक्शीपुर बुक मार्केट, वहीं कुछ कम्पनियों के रिप्रेजेंटेटिव ऑर्डर लेकर दिल्ली और मुंबई, अहमदाबाद से मंगवाकर मशीन अवेलबल कराते हैं।

वाइट लाइट में हो सकती है पहचान

अगर आपने अभी तक नकली नोट पकड़ने वाली मशीन नहीं लगा रखी है, तो टेंशन लेने की बिल्कुल भी जरूरत नहीं है। अगर आप नोट चेक करना चाहते हैं, तो उसे वाइट लाइट के सामने ले जाकर चेक कर लें। कुछ नकली नोट ऐसी आती जो नॉर्मल लाइट में नहीं पकडे़ जाते, इसलिए तेज सफेद लाइट में असली नोट के ग्रीन स्टीप पर लिखा आरबीआई साफ तौर पर दिखाई देता है। वहीं नकली नोट पर स्ट्रिप डार्क ग्रीन हो जाता है। वॉटरमार्क में बनी महात्मा गांधी की तस्वीर समझ में आती है।

करेंसी डिटेक्टर मशीन -

गोदरेज 10 से 26 हजार रुपए

मैक्सवेल 8 से 10 हजार रुपए

मेथाडिक्स 26 से 28 हजार रुपए

बीपी इलेक्ट्रानिक्स 17 से 28 हजार रुपए

कैस्ट्रॉन 26 से 30 हजार रुपए

चाइना मेड 6 से 15 हजार रुपए