गोरखपुर (ब्यूरो)।रिजल्ट आने के बाद अब काउंसिलिंग की प्रोसेस शुरू होगी। गोरखपुर में मदन मोहन मालवीय यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्नोलॉजी में सीयूईटी के जरिए एडमिशन लिया जाएगा।
दो कोर्सेज में मिलेगा एडमिशन
एमएमएमयूटी में बीबीए और बीफार्मा में सीयूईटी के माध्यम से एडमिशन होना है। इन दोनों प्रोग्राम्स में 75-75 सीटें हैं। वहीं, बीफार्मा में लेटरल एंट्री के माध्यम से 8 सीटों पर सीयूईटी के माध्यम से एडमिशन होगा। स्टूडेंट्स को एडमिशन के लिए पहले काउंसिलिंग में रजिस्ट्रेशन करना होगा। इसमें उन्हें अपनी पसंदीदा यूनिवर्सिटी को सेलेक्ट करना होगा। इसके बाद यूनिवर्सिटी की ओर से मेरिट लिस्ट जारी की जाएगी, जिसके आधार पर स्टूडेंट्स को एडमिशन दिया जाएगा।
ऐसे चेक होगा रिजल्ट
जिन स्टूडेंट्स ने एग्जाम दिया वे ऑफिशियल वेबसाइट cuet.samarth.ac.in और ntaresults.nic.in पर जाकर अपना स्कोर चेक कर सकते हैं। अपना रिजल्ट चेक करने के लिए कैंडिडेट्स को अपना एप्लीकेशन नंबर और डेट ऑफ बर्थ का उपयोग करके अपने लॉग इन करना होगा। रिजल्ट के साथ कैंडिडेट्स के माक्र्स भी चेक करने के लिए उपलब्ध होंगे।
14,99,796 ने किया था रजिस्ट्रेशन
इस साल कुल 14,99,796 कैंडिडेट्स ने सीयूईटी यूजी एग्जाम के लिए रजिस्ट्रेशन किया था। इसमें 11,16,018 कैंडिडेट्स ने एग्जाम दिया। एग्जाम में 5,13,978 फीमेल और 6,02,028 मेल कैंडिडेट्स शामिल हुए। रिजल्ट और स्कोरकार्ड के आधार पर ही स्टूडेंट्स को अपने पसंद के कॉलेज और कोर्स में एडमिशन मिलेगा।