गोरखपुर (ब्यूरो)। पेपर-1 में बाल विकास के 30 प्रश्न, ईवीएस के 30, गणित के 30 प्रश्न तथा दो भाषा के 60 प्रश्न थे, जबकि पेपर-2 में बाल विकास और दोनों भाषाओं में 30-30 प्रश्न थे और विषय से 60 प्रश्न आए थे। समय और दूरी के प्रश्नों ने थोड़ा समय लिया। अन्य विषय के प्रश्न सिलेबस के अनुसार आए थे। अभिकथन वाले प्रश्न ज्यादा रहें जिन्हें हल करने में समय लगा।
बनाए गए थे दो जोन
सी-टेट परीक्षा रविवार को जनपद के 101 केंद्रों पर आयोजित हुई। गोरखपुर में परीक्षा को शुचितापूर्ण संचालित कराने के लिए दो जोन ए व बी बनाए गए थे। जोन ए जोन में 56 व बी में 45 केंद्र शामिल रहे। दो पालियों में आयोजित परीक्षा में पहली पाली सुबह 9:30 से दोपहर 12 बजे तक तथा दूसरी पाली दोपहर 2:30 से शाम पांच बजे तक हुई। दोनों पालियों को मिलाकर परीक्षा में कुल 8515 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे।
नहीं मिली कहीं भी अव्यवस्था
सी टेट कोआर्डिनेटर अजित दीक्षित और डॉ। सलील के श्रीवास्तव ने बताया कि प्रथम पाली में हुई द्वितीय प्रश्नपत्र की परीक्षा में कुल दोनों जोन में कुल 51120 अभ्यर्थी पंजीकृत थे। इसमें से 45825 उपस्थित व 5295 अनुपस्थित रहे। द्वितीय पाली में हुई पहले प्रश्नपत्र की परीक्षा में कुल पंजीकृत 25500 अभ्यर्थियों में से 22280 उपस्थित व 3220 अनुपस्थित रहे। उन्होंने बताया कि परीक्षा के दौरान कहीं से भी किसी तरह की अव्यवस्था सामने नहीं आई। सभी केंद्रों पर परीक्षा शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुई। अभ्यर्थियों की सुविधा के लिए सुबह 7:30 बजे से परीक्षा केंद्रों के अंदर प्रवेश शुरू करा दिया गया था। नौ बजे तक पहुंचने वालों को ही परीक्षा में शामिल होने की अनुमति दी गई। सभी केंद्रों पर सीबीएसई द्वारा तैनात पर्यवेक्षकों ने परीक्षा की शुचिता पर नजर रखीं।
एग्जाम में सवाल सिलेबस के अनुसार पूछे गए थे। गणित के प्रश्नों ने थोड़ा समय ले लिया। बाकी बिल्कुल आसान थे, इसलिए नंबर अच्छे मिलने की पूरी उम्मीद है।
विधि कुमारी, कैंडिडेट
संस्कृत के प्रश्नों ने ज्यादा परेशान किया। इसके अलावा गणित अंग्रेजी और बाल विकास के सवाल काफी उलझने वाले थे। तैयारी पूरी थी, इसलिए पेपर अच्छा हुआ।
- अंकिता यादव, कैंडिडेट