- जिला अस्पताल के सीटी स्कैन का मामला

- कमिश्नर व प्रमुख सचिव की वार्ता के बाद ऐडी हेल्थ का आदेश

- रेडियोलॉजिस्ट की हुई तैनाती

GORAKHPUR: जिला अस्पताल के क्षेत्रीय निदान केंद्र में ठप पड़ी सीटी स्कैन को चालू कराने का संकट खत्म हो चुका है। मंगलवार को इस मामले पर कमिश्नर और प्रमुख सचिव स्वास्थ्य के बीच वार्ता हुई। इसके बाद ऐडी हेल्थ ने देवरिया में तैनात रेडियोलॉजिस्ट डॉ। टीएन झा को जिला अस्पताल में ज्वाइन करने का निर्देश दिया। अब बुधवार को रेडियोलॉजिस्ट के ज्वाइन करने के बाद सीटी स्कैन को चालू किया जा सकेगा।

रेडियोलॉजिस्ट की थी कमी

दरअसल, जिला अस्पताल में रेडियोलॉजिस्ट के न होने की वजह से पेशेंट्स को काफी दिक्कत थी। जिला अस्पताल के रेडियोलॉजिस्ट डॉ.बीपी सिंह के रिटायर होने के बावजूद किसी नये रेडियोलॉजिस्ट की ज्वाइनिंग नहीं हो पाई। इसकी वजह से सीटी स्कैन की जांच करीब 18 दिनों से बाधित रही।

नई ज्वाइनिंग में हुई देरी

इसे लेकर एसआईसी डॉ। एचआर यादव ने शासन और परिवार कल्याण उप निदेशक स्वास्थ्य को पत्र लिखा। इसके बाद भी किसी विशेषज्ञ को नहीं भेजा गया। हालांकि काफी गहमा-गहमी के बाद देवरिया जिला अस्पताल में तैनात रेडियोलॉजिस्ट डॉ। टीएन झा को गोरखपुर जिला अस्पताल भेजने का निर्णय लिया गया।