- सीटी स्कैन मशीन शुरू कराने के लिए कंपनी को मिला था आदेश

- भाभा एटॉमिक रिसर्च सेंटर से अभी तक नहीं मिल सका है लाइसेंस

GORAKHPUR: बीआरडी मेडिकल कॉलेज प्रशासन में सीटी स्कैन मशीन की समस्या अभी तक नहीं सुलझ सकी है। इसे शुरू कराने को लेकर कार्यदायी संस्था विप्रो, भाभा एटॉमिक रिसर्च सेंटर से लाइसेंस न मिल पाने का तर्क देने में लगी है। वहीं, मेडिकल कॉलेज प्रशासन का कहना है कि लाइसेंस के साथ मशीन शुरू कराने की जिम्मेदारी कंपनी की है लेकिन वह इसके प्रति गंभीर नहीं है। इधर, मरीजों की परेशानी बढ़ रही है।

कंपनी को फटकार

बीआरडी मेडिकल कॉलेज में डेली 100 से 150 मरीज सीटी स्कैन कराने पहुंचते हैं। इसे ध्यान में रखते हुए मेडिकल कॉलेज में सीटी स्कैन मशीन लगाई गई। लेकिन लाइसेंस के इंतजार में मशीन बंद पड़ी है। इसे लेकर मेडिकल कॉलेज प्रशासन ने कंपनी को कड़ी फटकार लगाई है। मंगलवार को कंपनी के कर्मचारी पि्रंसिपल डॉ। राजीव मिश्र से मिलने पहुंचे। उन्होंने जल्द से जल्द सीटी स्कैन मशीन शुरू कराने को कहा।

वर्जन

सीटी स्कैन मशीन लगाने वाली प्राइवेट कंपनी को साफ तौर पर कह दिया गया है कि वह तत्काल इसे शुरू कराए। जल्द ही मरीजों को सुविधा मिलने लगेगी।

- डॉ। राजीव मिश्र, प्रिंसिपल, बीआरडी मेडिकल कॉलेज