- आरडीसी सेंटर का हाल, सीटी स्कैन ठप
- लौट रहे पेशेंट्स, दो दिन का और लगेगा वक्त
GORAKHPUR : डिस्ट्रिक्ट हॉस्पिटल के रीजनल डायग्नोस्टिक सेंटर में लगी सीटी स्कैन मशीन फिर खराब हो गई। हाल के दिनों में ये तीसरा मौका है जब मशीन खराब हुई है। अब मशीन खराब होने के पीछे टेक्निकल खामी है या कोई चाल, ये अस्पताल प्रशासन ही जाने। बहरहाल मरम्मत पर लाखों रुपए खर्च करने के बावजूद मशीन का फिर खराब होना अपने आप में आश्चर्यजनक है। वापस लौटते हुए पेशेंट्स हॉस्पिटल एडमिनिस्ट्रेशन को कोसते नजर आए। पेशेंट्स को बाहर के सेंटर पर जाकर भारी रकम खर्च करनी पड़ती है।
शुक्रवार को हुई खराब
जिला अस्पताल के क्षेत्रीय निदान केंद्र में शुक्रवार से ही सीटी स्कैन ठप है। उम्मीद की जा रही है कि ठीक होने में दो दिन का समय और लग सकता है। पिपराइच से आये प्रमोद सुबह 8 बजे ही आरडीसी सेंटर में सीटी स्कैन के लिए पहुंच गए लेकिन मशीन खराब होने की जानकारी पाकर बैरंग लौट आए। सीटी स्कैन ठप होने से दूरदराज से आने वाले पेशेंट्स को बाहर भेजा जा रहा है।
बदल क्यों नहीं देते साहब
मंथ प्रॉब्लम
जुलाई फिल्म का खत्म होना
अगस्त मशीन के रोलर में खराबी
अक्टूबर रेडियोलाजिस्ट के ट्रेनिंग में जाने से समस्या
नवंबर मशीन का कैमरा खराब
सीटी स्कैन का कैमरा खराब हो चुका है। इसके लिए इंजीनियर से बात की गई है। जल्द से जल्द ठीक करवा लिया जाएगा।
डॉ। एचआर यादव, एसआईसी