- जिला अस्तपताल में पिछले 48 घंटों से मशीन खराब, वापस लौट रहे हैं मरीज
- एसआईसी ने ऑफिशियल्स के साथ कंपनी को लिखा लेटर
GORAKHPUR: जिला अस्पताल में पिछले 48 घंटों से सीटी स्कैन मशीन खराब है। इस वजह से काफी पेशेंट्स को बगैर जांच कराए वापस लौटना पड़ रहा है। जांच महंगी होने से पेशेंट्स बाहर सीटी स्कैन कराने की हिम्मत नहीं जुटा पा रहे हैं, जिससे लोगों के इलाज में दिक्कत आ रही है। इस मामले में जिम्मेदारों ने मंगलवार को मशीन ठीक होने की बात कही थी, लेकिन दिल्ली से मशीन का सामान न आने से यह ठीक नहीं हो सकी।
दिल्ली से नहीं आया सामान
हॉस्पिटल एडमिनिस्ट्रेशन ने इस मामले में जब सीटी स्कैन मशीन लगाने वाली कंपनी से बातचीत की तो बताया कि मशीन का पुर्जा न होने से इसकी डिलेवरी नहीं हो सकी। इसका पुर्जा आते ही इसे इंजीनियर के साथ भेज दिया जाएगा, जिसके बाद ही मशीन ठीक हो सकेगी। इस मामले में एसआईसी एचआर यादव ने कंपनी को लेटर भेजने के साथ अपने आलाधिकारियों को मामले की जानकारी दी है। साथ ही यह भी बता दिया है कि कंपनी ने मंगलवार को मशीन ठीक कराने की बात कही थी, लेकिन उन्होंने न तो पुर्जे भेजे हैं और न ही इसे ठीक कराया है।