- सीटी स्कैन के स्थान का इंजीनियर्स ने किया इंस्पेक्शन
- मशीन के लग जाने से मरीजों को राहत
GORAKHPUR: मेडिकल कॉलेज में जल्द ही सीटी स्कैन जांच शुरू होगी। एमआरआई सेंटर के सामने खाली पड़े कमरे में मशीन लगाने की तैयारी की जा रही है। अस्पताल प्रशासन का कहना है कि मशीन को लेकर सारी औपचारिकताएं पूरी हो गई हैं। जल्द ही मशीन इंस्टॉल कराकर जांच शुरू कर दी जाएगी।
प्राइवेट से मिलेगी निजात
मेडिकल कॉलेज में अभी तक सीटी स्कैन की मशीन नहीं है। मेडिकल कॉलेज कैंपस में प्राइवेट डायग्नोसिस सेंटर से एग्रीमेंट के आधार पर अभी तक यह जांच कराई जा रही है, जिसकी कीमत भी अन्य सरकारी अस्पतालों से अधिक है। बीते दिनों एमसीआई की टीम ने भी 50 सीटों पर जो सवाल खड़े किए थे, उनमें सीटी स्कैन की सुविधा का न होना भी शामिल था। एसआईसी डॉ। एमक्यू वेग ने बताया कि एटॉमिक एनर्जी रेगुलेरेटरी बोर्ड के इंजीनियरों ने जांच पूरी कर ली है। साथ में जिस कंपनी को मशीन लगाने की जिम्मेदारी दी गई है, उसके भी इंजीनियरों ने मशीन लगाने के लिए जगह का निरीक्षण कर लिया है। शासन से भी इस मद में बजट मिल चुका है।