GORAKHPUR : अनमैंड क्रॉसिंग पर मंडे को हुए रेल एक्सिडेंट में कमिश्नर रेल सेफ्टी प्रभात कुमार वाजपेई ने जांच शुरू कर दी है। इस सीरीज में वह वेंस्डे को गोरखपुर के वीवीआईपी ऑफिसर रेस्ट हाउस जांच के लिए पहुंचे। सबसे पहले वह सुबह 9 बजे घटनास्थल पर पहुंचे, जहां उन्होंने स्थानीय नागरिकों से बातचीत कर घटना के बारे में जानकारी हासिल की। इसके बाद लौटकर उन्होंने रेल हादसे में घायल पैसेंजर्स से बातचीत की। इसके साथ ही रेस्ट हाउस में उन्होंने हादसे के संदर्भ में रेलवे एंप्लाइज से भी बातचीत की। सोर्सेज की मानें तो गवाही देने के लिए गोरखपुर में कोई भी नहीं पहुंचा।
ख्ए अनमैंड क्रॉसिंग पर हुई थी घटना
भ्भ्ख्0ख् गोरखपुर नरकटियागंज पैसेंजर ट्रेन कैंट स्टेशन से आगे उनौला के पास पहुंची तो वहीं ख्ए अनमैंड क्रॉसिंग पर ट्रैक्टर ट्रॉली से जा टकराई। स्पीड तेज होने की वजह से ट्रॉली के परखच्चे उड़ गए। ट्रेन की स्पीड इतनी थी कि वहां तक पहुंचते-पहुंचते जोरदार टक्कर हुई और ट्रॉली के टुकड़े इधर-उधर छिटक गए। इस दौरान टक्कर की वजह से इंजन भी बंद पड़ गया और उसमें से धुंआ निकलने लगा। करीब एक घंटे के बाद गाड़ी आगे बढ़ सकी। इस दौरान ट्रैक्टर ट्रॉली का ड्राइवर मौके से फरार हो गया।