गोरखपुर (ब्यूरो)।ऐसे में शिव भक्तों को इस भक्ति के ज्यादा मौके मिलेंगे। ऐसे में यूथ भी भक्ति में लीन नजर आ रहे हैं। सोशल मीडिया में सावन में यूथ का क्रेज देखने को मिल रहा है। भोलेनाथ को जल चढ़ाने के बाद सेल्फी हो या फिर कांवड़ पकड़े यूथ का काफिला, हर जगह 'शंकरा' की गूंज है।
सोमवार को भारी भीड़
पूरे सावन भर शिव मंदिर में श्रद्धालुओं की भीड़ तो होती ही है, लेकिन सोमवार को यह भीड़ दोगुनी हो जाती है। खासकर युवा अपने हाथ में जल, बेलपत्र, अक्षत्र, फूल लेकर शिव जी की पूजा-अर्चना के लिए लाईन में खड़े नजर आ जाते हैं। जल चढ़ाते हुए मूर्ति के साथ व मंदिरों के बाहर हाथ जोड़कर खड़े होने वाले पोज में फोटो भी लेते हैं। सोमवार को एक बार फिर मंदिरों में ऐसा नजारा देखने को मिलेगा।
सोशल मीडिया पर टॉप ट्रेंड
सोशल मीडिया पर हर तरफ भगवान शिव छाए हुए हैं। तमाम युवा अपने उत्साह को अलग-अलग तरह से व्यक्त कर रहे हैं। कोई महादेव की डीपी लगा रहा हैं, तो कोई इंस्टाग्राम पर स्टोरी शेयर कर रहा है। इंस्टाग्राम रील्स और यूट्यूब शॉट्र्स पर भी महादेेव ही छाए हुए हैं।
टैटू का क्रेज
सावन के महीने में टैटू का क्रेज भी खूब बढ़ा है। यूथ महादेव नाम के टैटू अपने शरीर पर बनवा रहे हैं। टैटू बनाने वाले सुनील कुमार ने बताया कि सावन में काफी लड़के-लड़कियां महादेव के टैटू बनवा रहे हैं। जिनमें महाकाल के साथ त्रिशूल और डमरू वाला टैटू सबसे ज्यादा डिमांड में है।
मार्के ट में सावन का असर
मार्के ट में भगवा व हरा रंग छाया हुआ है। मॉल्स में कपड़े की दुकानों पर भगवा व हरे रंग की ड्रेसेज की डिमांड है। कांवड़ यात्रा से जुड़े सामान की किट 390 से 640 तक के रेंज में मिल रही है जिसे लोग खूब खरीद रहे हैं। युवा रूद्राक्ष की माला, कड़ा, ब्रेसलेट और लॉकेट को काफी खरीद रहे हैं।