- बिजली के तारों से निकली चिंगारी से दो जगहों पर लगी आग,

- दो बीघे में लगी गेहूं की फसल जली, घटनाओं से सहमे लोग

- बिजली विभाग की लापरवाही का खामियाजा भुगत रहे किसान

BHATHAT/SARDAR NAGAR: किसानों की लगातार मांग के बाद भी बिजली विभाग ने उनकी एक न सुनी और उनके खेतों के बीच से खींचे गए ढीले तारों से बिजली प्रवाहित होती रही। विभाग की लापरवाही का खामियाजा अब किसान भुगत रहे हैं। शुक्रवार को जर्जर व ढीले तारों से चिंगारी निकलने के कारण दो जगहों पर खेतों में आग लग गई। इससे दो बीघे में लगी गेहूं की फसल जलकर राख हो गई। किसी तरह ग्रामीणों ने आग पर काबू पाया।

चिडि़या बैठने से शॉर्ट सर्किट

भटहट ब्लॉक के मोहउद्दीनपुर के टोला महुअवा स्थित गया प्रसाद के खेत से होकर बिजली का तार गया है। शुक्रवार को सुबह 11.30 बजे तार पर एक चिडि़या के बैठने से शॉर्ट सर्किट हो गया। खेत में चिंगारी करने से आग लग गई और धू-धू कर फसल जलने लगी। कुछ ही देर में एक बीघे में लगी गेहूं की फसल जलकर राख हो गई। फसल को चारों तरफ से घेरकर किसी तरह किसानों ने आग को बढ़ने से रोका।

100 नंबर पर जाती रही रिंग

घटना के बाद ग्रामीण लगातार 100 नंबर पर कॉल करते रहे लेकिन उधर से कोई रिस्पांस नहीं मिला। फायर ब्रिगेड के नंबर पर कॉल करने पर भी कोई जवाब नहीं मिला। ग्रामीणों का कहना है कि दोनों जगह रिंग जाती रही लेकिन किसी ने कॉल रिसीव नहीं की। इस दौरान करमैनी और मोहिउद्दीनपुर के लोगों ने कड़ी मेहनत कर आग को बढ़ने से रोका।

आंधी से किसान परेशान

ग्रामीण इलाकों में पछुआ हवा लगातार परेशान कर रही है। अचानक हवा तेज हो रही है। इससे फसल को तो नुकसान है ही, अगलगी की घटना की आशंका भी बढ़ जाती है। शुक्रवार को शाम को अचानक मौसम परिवर्तन होने से किसानों की परेशानियां बढ़ गई। अभी हवा बनने से तो परेशानी है ही, यदि बारिश होती है तो वह भी फसल को नुकसान पहुंचाएगी।

चिंगारी से लगी आग

वहीं चौरीचौरा क्षेत्र के रामुडीहा और नरायनपुर के बीच खेतों से होकर गुजरे बिजली के तार से निकली चिंगारी से 18 कट्ठा खेत में लगी फसल जल गई। रामुडीहा के राजेंन्द्र पुत्र रामलखन, विरेन्द्र पांडेय, रामबेलास गुप्ता, रामदयाल, उमाशंकर के किसानों की फसल जली है। ग्रामीणों ने अपने प्रयास से आग पर काबू पाया। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची सोनबरसा पुलिस ने भी आग बुझाने में ग्रामीणों की मदद की।