- चंदन के नाम का इस्तेमाल करने का खुलासा
- दो लोगों से रंगदारी मांगकर फैलाई थी दहशत
GORAKHPUR:
रंगदारी के मामले में चंदन सिंह का नाम लेकर नौ सीखिए दहशत फैला रहे है। बहती गंगा में हाथ धोने वाली कहावत को चरितार्थ में पुलिस ने कुछ लोगों को दबोच लिया। शाहपुर के एरिया के ज्वेलर और ब्यूटी पार्लर से रंगदारी मांगने वालों तक पुलिस पहुंच गई। सैटर्डे को पुलिस पकड़े गए लोगों को बेनकाब करेगी। एसएसपी ने कहा कि कुछ लोगों की तलाश की जा रही है।
आठ दिसंबर को राजेंद्र मोहन से मांगा था पांच लाख
शाहपुर एरिया के खरैया पोखरा निवासी राजेंद्र मोहन वर्मा की ज्वेलरी शॉप छाया कंपाउंड में है। आठ दिसंबर को उनके मोबाइल पर किसी ने फोन करके चंदन सिंह के नाम पर पांच लाख मांगा। गोला के चेयरमैन गिरधारी लाल स्वर्णकार, धुरियापार के बिजनेसमैन अशोक जायसवाल के बेटे रवि के मोबाइल पर फोन किया। इन सभी मामलों की जांच में पुलिस लग गई। सामने आया कि चंदन के अलावा कोई अन्य रंगदारी मांग रहा है।
फर्जीवाड़ा करके पुलिस की उड़ाई नींद
चंदन के नाम की लहर उठने पर हर कोई बहती गंगा में हाथ धोने में लगा है। रंगदारी मांगने के बाद नंबर्स के बंद होने पर पुलिस का शक गहरा हो गया। पुलिस ने जांच पड़ताल की तो सर्विलांस में मोबाइल के संबंध में अहम जानकारी मिली। इस दौरान पुलिस को सुराग लगा कि राजेंद्र मोहन के रिश्तेदार ने रंगदारी मांगी थी। पुराना उधार न चुकाना पड़े इस चक्कर में उसने रंगदारी मांगी। इसके साथ शाहपुर एरिया में ब्यूटी पार्लर ऑनर को धमकी दी गई। धमकी देने और धमकी के लिए सिम मुहैया कराने को पुलिस ने पकड़ लिया।
आठ सौ रुपए का मोबाइल, ख्भ् का सिम
आठ सौ रुपए का नया मोबाइल खरीदा। उसमें प्री एक्टिवेटेड ख्भ् सिम डाला। चंदन के नाम पर किसी को रंगदारी के लिए कॉल कर डाला। पुलिस की जांच में यह भी सामने आया है। पुलिस का कहना है चंदन के नाम पर धमकी का ट्रेंड शुरू हो गया। शाहपुर में पकड़े गए युवक ने सस्ते में मोबाइल खरीदकर हरकत की। इससे पूरे जिले में हड़कंप मच गया। पुलिस अधिकारी भी परेशान हो गए।
चंदन के नाम पर फर्जी लोगों ने रंगदारी मांगी। इस मामले में दो लोगों से पूछताछ की जा रही है। जल्द ही पूरी घटना का खुलासा कर दिया जाएगा।
रामकृष्ण भारद्वाज, एसएसपी