- खोराबार एरिया के कुसम्ही जंगल की घटना
- लूटपाट को आपसी विवाद बताते रहे थानेदार
GORAKHPUR: खोराबार एरिया के कुसम्ही जंगल में रविवार की शाम बदमाशों ने तमंचा सटाकर युवक की बाइक लूट ली। मामले की जानकारी होने पर पुलिस ने बदमाशों की तलाश की। इस कारण रजही गांव में दबिश देने गई पुलिस को खाली हाथ लौटना पड़ा। हालांकि एसओ लूटपाट को आपसी विवाद बताकर मामले को टरकाने में लगे रहे।
डीजल लेने जा रहा था युवक
वनटांगिया नर्सरी निवासी रामनयन का बेटा राजकुमार रविवार की शाम छह बजे बाइक से डीजल लेने गोबरहिया की ओर जा रहा था। कुसम्ही जंगल में चांदमारी के पास कंकरहिया मोड़ पर पहुंचा। तभी दो बाइक सवार चार लोगों ने उसे रोक लिया। पिस्टल सटाकर उसकी बाइक ले ली। उसकी पिटाई करके बदमाश जंगल में फरार हो गए। राजकुमार ने पुलिस कंट्रोल रूम को लूटपाट की सूचना दी।
पुलिस ने मारा छापा
जंगल में लूट की सूचना पर एसओ जैसराज यादव फोर्स के साथ पहुंच गए। पीडि़त ने बताया कि उसकी बाइक लूटने में रजही का एक युवक भी शामिल है। पुलिस टीम दबिश देने के लिए गांव में पहुंची लेकिन आरोपी युवक घर पर नहीं मिला। झूठा आरोप लगाने को लेकर आरोपी के घर वाले पुलिस वालों से भिड़ गए। अंधेरा होने की वजह से एसओ ने बैक हो जाना उचित समझा। फोर्स के साथ दोबारा आने की बात कहकर लौट गए। कुछ देर बाद लूटपाट से इंकार करते हुए थानेदार मामले को झूठा बताने लगे। उन्होंने कहा कि आपसी विवाद में लूट की सूचना दी गई। हालांकि बाइक बरामद न होने पर लूट का मुकदमा दर्ज करने का आश्वासन दिया।
मामले की छानबीन की जा रही है। आपसी विवाद में कोई युवक की बाइक ले गया है। लूट का आरोप लगाने वाला युवक नशे में था।
जैसराज यादव, एसओ खोराबार