- हर दिन चोरी की वारदात कर चोर पुलिस को दे रहे चैलेंज

-सिटी का इलाका हो या रूरल एरिया वारदात को अंजाम देकर आराम से निकल जा रहे चोर

GORAKHPUR: अपराध पर अंकुश लगाने के लिए भले ही पुलिस बड़े-बड़े दावे कर रही हो लेकिन हकीकत यह है कि पुलिस चोरी की वारदात पर लगाम लगाने में पूरी तरह से असफल साबित हो रही है। शायद ही ऐसा कोई दिन हो जब चोरों ने वारदात को अंजाम न दिया हो। फिर चाहे वह सिटी का इलाका हो या रूरल एरिया। वहीं पुलिस का नाइट हंट सिस्टम भी पूरी तरह फेल नजर आ रहा है। अब पुलिस चोरी की वारदात को रोकने के लिए चौकीदार सिस्टम का सहारा लेने की प्लानिंग कर रही है।

परिवार सोता रहा उड़ा ले गए माल

वेंस्डे नाइट खोराबार के बलरामपुर निवासी रामफल के मकान में चोर सेंध लगाकर हजारों रुपए कैश, ज्वेलरी और सामान चुरा ले गए। चोर इतने शातिर थे कि पूरा परिवार मकान में ही सोता रहा और चोर सेंध लगाकर मकान में घुसे और अलमारी तोड़ कर उसमें रखे बीस हजार रुपए कैश, लगभग तीस हजार रुपए कीमत की ज्वेलरी और बर्तन कपड़े चुरा ले गए। मार्निग में सामान बिखरा देख उन्हें चोरी की जानकारी हुई। परिवार ने चोरी की सूचना खोराबार पुलिस को दी।

दुकान का शटर तोड़ कर चोरी

वहीं वेंस्डे नाइट को ही कोतवाली के दिलेजाकपुर निवासी डॉ। अखिलेश्वर गुप्ता की विष्णु होम्यो हाल का शटर तोड़ कर चोर उसमें रखे दस हजार रुपए चुरा ले गए। चोरों ने उनके पड़ोस में स्थित आनंद अग्रवाल की प्लाईवुड शॉप का भी शटर तोड़ काउंटर में रखा क्ख् सौ रुपए उड़ा लिया। मार्निग में आनंद अपने बच्चों को स्कूल छोड़ने के लिए निकले तो शटर उठा देख चोरी की सूचना डॉ। अखिलेश्वर और कोतवाली पुलिस को दी।

कब-कब की वारदात-

ख्फ् नवंबर- गोला में संजय के घर दो लाख का माल उड़ाया

ख्फ् नवंबर- गुलरिहा में विकास वर्मा की न्यू साई ज्वेलरी शॉप में चोरी

ख्फ् नवंबर- गोला में राम बदन प्रजापति के घर लाखों की चोरी

ख्फ् नवंबर- गोला में राधेश्याम के घर क्ख् लाख की चोरी

ख्ब् नवंबर- गोला में बाइक एजेंसी में सेंध लगाकर चोरी

ख्भ् नवंबर- गोरखनाथ एरिया में ओम प्रकाश के घर चोरी

ख्भ् नवंबर- गगहां में संदीप ज्वेलरी की दुकान में चोरी

ख्म् नवंबर- बशारतपुर उत्तरी में प्रदीप राय के घर क्0 लाख की चोरी

ख्7 नवंबर- खोराबार में राम फल के मकान में सेंध लगाकर चोरी

ख्7 नवंबर- कोतवाली में दो दुकानों का शटर तोड़ कैश चोरी

खुलासे का रहता है दबाव

दिन-ब-दिन चोरी की बढ़ती वारदात से पुलिस पर उसके खुलासे का दबाव ज्यादा रहता है, जिसके चलते पुलिस के गुडवर्क पर कई बार पेंच भी नजर आते हैं। हाल ही में डकैती के मामले में पुलिस ने ललितपुर के शातिर बदमाशों को अरेस्ट किया था। उनके पकडे़ जाने पर सिटी और रूरल एरिया में हुई चोरी की कई वारदात का खुलासा हुआ था, लेकिन पुलिस चोरी गए किसी भी सामान की बरामदगी नहीं कर सकी।

चोरी की वारदात रोकने के लिए थाने स्तर पर नाइट गश्त बढ़ाने के निर्देश दिए गए हैं। साथ ही पब्लिक सोसायटी से थाने स्तर पर वार्ता की जा रही कि वह चौकीदार रखें। अगर चौकीदार रखे जाते हैं तो पुलिस उन्हें न केवल ट्रेनिंग देगी बल्कि उनका वैरीफिकेशन भी करेगी।

आरके भारद्वाज, एसएसपी गोरखपुर