- जिले में भी हो चुकी हैं कई वारदातें

- लूटपाट, हत्या कर फेंक देते डेड बॉडी

GORAKHPUR: जिले से होकर गुजरने वाले हाइवे पर भी हैवान घूमते रहते हैं। हाइवे के हैवान आए दिन लोगों को लूटपाट का शिकार बना लेते हैं। हत्या करके हाइवे किनारे डेड बॉडी फेंकने की घटनाएं भी पहले हो चुकी है। वारदात के डर से रात में सफर करने से लोग हिचकते हैं। नियमित पुलिस पेट्रोलिंग न होने से बदमाशों की सक्रियता बनी रहती है। बदमाश लूटपाट के साथ-साथ हत्या कर आराम से चले जाते हैं।

हाइवे पर नहीं होती पेट्रोलिंग

जिले से गुजरने वाले हाइवे पर पुलिस पेट्रोलिंग का कोई इंतजाम नहीं है। रात में पुलिस का दस्ता हाइवे पर नजर नहीं आता। कभी- कभार हलका पुलिस अपने इलाके के किसी ढाबे पर मौजूद रहकर निगरारी का कोरम पूरा कर लेती है। रात में गश्त न होने और पुलिस की चेकिंग न होने से बदमाशों की सक्रियता बनी रहती है।

हत्या करके लगाते ठिकाने

पुलिस की सक्रियता न होने से बदमाशों का गैंग लूटपाट के साथ-साथ रेप, मर्डर की वारदातें करके फरार हो जा रहा है। पिछले छह माह के भीतर हाइवे पर आधा दर्जन से अधिक हत्या करके फेंकी गई डेड बॉडी पुलिस बरामद कर चुकी है। हत्या करके बदमाश लाशों को आराम से फेंक जाते हैं। जांच पड़ताल के नाम पर कुछ दिनों तक एक्टिव रहने वाली पुलिस मामलों को भूल जाती है।

रात में सफर हुआ खतरनाक

जिले में हाइवे पर थानों और चौकियों के होने के बावजूद असर नहीं नजर आता। क्षेत्र में गश्त करने के बहाने भी एसओ, चौकी प्रभारी अपने क्षेत्र के हाइवे पर मौजूद नहीं रहते। फोरलेन पर पुलिस की गश्त न होने से बाइक सवार सबसे ज्यादा खतरा महसूस करते हैं। हाइवे पर अकेले बाइक लेकर चलने में बाइक सवारों को डर लगता है। कार से चलने वाले लोगों के लिए सुरक्षित घर पहुंचने की दुआ करते हैं।

कहीं नहीं इमरजेंसी फोन

हाइवे पर बदइंतजामी के चलते मुसीबत के वक्त पुलिस की मदद मिलना आसान नहीं है। फोरलेन पर लगे टेलीफोन बूथ के टूटने से कोई व्यक्ति इमरजेंसी में कॉल करके मदद नहीं ले सकता है। टोल प्लाजा के अलावा अन्य जगहों पर लगे सीसीटीवी कैमरे भी निकाले जा चुके हैं। ऐसे में किसी वारदात के बाद सीसीटीवी फुटेज की मदद भी नहीं ली जा सकती है।

हत्या करके फेंक जाते डेड बॉडी

28 जून 2016: सहजनवां एरिया के रहीमाबाद में हत्या करके फेंकी गई युवक की डेड बॉडी मिली। पहचान होने पर पुलिस ने आरोपियों को अरेस्ट करके जेल भेजा।

17 अप्रैल 2016: खोराबार एरिया में फोरलेन पर हत्या करके फेंकी गई युवक की डेड बॉडी मिली। काशीराम शहरी आवासीय योजना कॉलोनी के पास फोरलेन पर बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी।

04 मई 2016: गुलरिहा एरिया के जंगल टिकरिया में महिला की हत्या करके फेंकी गई डेड बॉडी मिली। बालापार रोड से पनियरा जाने वाले रोड के करीब डेड बॉडी गांव के लोगों ने देखी थी।

02 मई 2016: खोराबार एरिया के कुसम्ही जंगल में कुशीनगर रोड पर युवक की हत्या करके फेंकी डेड बॉडी मिली।

31 जनवरी 2015: खोराबार एरिया के बहरामपुर के पास फोरलेन पर हत्या करके फेंकी युवती की डेड बॉडी मिली। गोली मारने के बाद राड से मारकर बदमाशों ने युवती का चेहरा कूंच दिया था। पुलिस न तो युवती की पहचान करा सकी। न ही कातिलों का कोई सुराग लग सका।

23 जुलाई 2015: देवरिया हाइवे के तरकुलहा में महिला की हत्या करके फेंकी गई डेड बॉडी मिली। चाकुओं से गला रेतकर बदमाशों ने महिला की जान ले ली थी।

ट्रक वाले लुटेरों ने बढ़ाई मुसीबत

फोरलेन पर लूटपाट की वारदातें करने वाला गैंग एक्टिव है। राहगीरों से बाइक, नकदी, मोबाइल, ज्वेलरी लूटने वालों पर पुलिस ने शिकंजा कसा तो ट्रक लुटेरों का गैंग एक्टिव हो गया। कुशीनगर-गोरखपुर-वाराणसी-लखनऊ हाइवे पर ट्रक वालों के लिए गैंग मुसीबत बन गया है।

16 जुलाई 2016: बेलीपार एरिया के डंवरपार में ट्रक ड्राइवर का अपहरण करके लूटपाट, नंगाकर हाइवे पर बदमाश फेंक गए।

06 जुलाई 2016: गुहाटी से चायपत्ती लेकर इंदौर जा रहे ट्रक वाले चालक को अगवा करके लाखों रुपए की चायपत्ती लूटकर बदमाश फरार हो गए।

27 जून 2016: बेलीपार एरिया के बाघागाड़ा में ट्रक ड्राइवर को गोली मारकर बदमाशों ने लूटपाट की कोशिश की।

31 मई 2016: सहजनवां एरिया के कालेसर में ट्रक चालक को नशीला पदार्थ खिलाकर ट्रक की लूटपाट।

31 मई 2016: खोराबार एरिया के जगदीशपुर पुलिस चौकी के पास दो ट्रक के ड्राइवर और खलासी को पीटकर बदमाशों ने लूटपाट की।

10 मई 2016: खोराबार एरिया में बसडीला गांव के पास फोरलेन पर निर्माणाधीन ढाबा से लाखों रुपए का सरिया लूटकर बदमाश फरार हुए।