एक ही नंबर से किया जा रहा रंगदारी के कॉल
- बाराबंकी जेल में बंद चंदन के नाम से मांगी जा रही रंगदारी
- दोनों डॉक्टरों को एक ही नंबर से किया गया था धमकी भरा कॉल
- पुलिसिया कार्रवाई से नाराज आईएमए डॉक्टरों के पक्ष में उतरा
GORAKHPUR: डॉ। एस.बी मौर्या से रंगदारी मांगने के मामले में पुलिस अभी बदमाशों का सुराग लगा भी नहीं पाई थी कि बदमाशों ने सिटी के एक और डॉक्टर को धमकी भरा कॉल कर रंगदारी मांग ली। जिससे डॉक्टरों में हड़कंप मच गया। चौंकाने वाली बात यह है कि डॉ। मौर्या और एक अन्य डॉक्टर से रंगदारी एक ही मोबाइल नंबर से कॉल कर मांगी गई है। सूचना के बाद भी पुलिस केवल अभी जांच पड़ताल करने की बात कह रही हैं।
चंदन सिंह के नाम मांगी जा रही रंगदारी
दोनों की मामले में फोन करने वाले बदमाशों ने बाराबंकी जेल में बंद चंदन सिंह का नाम लिया है। एक ही नंबर से कॉल करने का मतलब साफ है कि दोनों डॉक्टर से एक ही ग्रुप ने रंगदारी मांगी है फिर चाहे कोई भी ग्रुप हो। चंदन सिंह का नाम चर्चा में आने पर पुलिस सफाई दे रही है कि जेल में बंद होने के बाद वह कॉल नहीं कर सकता। संभवता उसके नाम का यूज कर यह हरकत कोई भी कर सकता है। इससे पहले भी कई मामले प्रकाश में आए है जिसमें रंगदारी मांगने वाले करीबी होते है।
डॉक्टर के पक्ष में उतरा आईएमए
डॉ। मौर्या और फिर एक और डॉक्टर से रंगदारी के मांगने के मामले में इंडियन मेडिकल एसोसिएशन डॉक्टरों के पक्ष में उतर आया है। डॉक्टरों ने संडे को इस संबंध में पुलिस से मुलाकात भी की। आईएमए ने पुलिस और प्रशासन से डॉक्टरों से रंगदारी और हमले करने के मामले में जल्द से जल्द कार्रवाई नहीं हुई तो आईएमए विरोध में सड़कों पर उथर कर आंदोलन करेंगा।
वर्जन-
डॉ। मौर्या से रंगदारी के मामले में केस दर्ज कर छानबीन की जा रही है। सैटर्डे को एक और डॉक्टर को रंगदारी के लिए धमकी भरा कॉल आया था। डॉक्टर ने इसकी सूचना दी है। दोनों मामले की पड़ताल की जा रही है। जहां तक एक ही नंबर की बात है उसके बारे में भी पता लगाया जा रहा है।
सतेन्द्र कुमार सिंह, एसपी सिटी