- गुलरिहा पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी

- व्यापारी से मांग रहे थे दो लाख की रंगदारी

GORAKHPUR: गल्ला व्यवसायी से दो लाख रुपए की रंगदारी मांगने वाले बदमाश रंगेहाथ पकड़े गए। रविवार की रात गुलरिहा पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली। व्यापारी की सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस ने जाल बिछाकर बदमाशों को दबोच लिया। पकड़े गए बदमाशों ने व्यापारी को रंगदारी की किश्त चुकाने का ऑप्शन भी दिया था। बड़ी रकम एक साथ न जुटने पर 20 हजार रुपए मासिक की किश्त चुकाने को कहा। गोरखनाथ सर्किल के सीओ ने बताया कि बदमाशों से अहम जानकारी मिली है। बदमाशों को संरक्षण देने वाले खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी।

पहले लूटा, फिर मांगी रंगदारी

गुलरिहा के बंजरहा निवासी गणेश कुमार गुप्ता गल्ला का कारोबार करते हैं। आठ अप्रैल की रात करीब साढ़े आठ बजे दो बदमाशों ने गणेश से लूटपाट की। शहर से घर लौट रहे गणेश को रोककर बदमाशों ने तमंचे के बल पर बदमाशों ने 88,600 रुपए ले लिए। व्यापारी की शिकायत पर पुलिस लाल बाइक सवार बदमाशों की तलाश में जुट गई। लेकिन लूटपाट के शिकार व्यापारी के मोबाइल पर अगले दिन अंजान नंबर से काल आई। फोन करने वाले बदमाशों ने रंगदारी मांगी। दो लाख रुपए न देने पर बदमाशों ने गणेश के दोनों बेटों की हत्या की धमकी दी।

पुलिस को दी चुनौती

बदमाशों की फोन काल से परेशान व्यापारी ने शिकायत दर्ज कराई। लगातार कॉल आने पर वह परेशान हो गया। रविवार की शाम करीब सात बजे गणेश फिर गुलरिहा थाना जा रहा था। थाने से सौ मीटर की दूरी पर मौजूद बाइक सवार एक युवक ने उसको रोक लिया। रंगदारी मांगने की शिकायत करने पर अंजाम भुगतने की धमकी देकर युवक चला गया। व्यापारी ने युवक की बातचीत रिकॉर्ड कर ली। उसने थाने पहुंचकर एसओ बदमाश की बात सुना दिया। थाने के पास दी गई धमकी को थानेदार ने चुनौती माना। तत्काल सीओ से बात करके बदमाशों को पकड़ने की योजना बनाई।

दो लाख देने को बुलाया

एसओ के कहने पर गणेश ने बदमाशों से बात की। रात में रुपए देने के लिए गुलरिहा और शाहपुर के बॉर्डर स्थित सेठी फ्लोर मिल के पास बुलाया। व्यापारी के बुलाने पर लाल बाइक सवार दो बदमाश पहुंचे। पहले से मौजूद पुलिस टीम ने उनको दबोच लिया। पूछताछ में दोनों की पहचान पिपराइच के शाहपुर, जंगल छत्रधारी निवासी बिरजू यादव और महराजगंज जिले के पनियरा, कमासिन खुर्द निवासी महंत यादव के रूप में हुई। पूछताछ में पता लगा कि शक्तिनगर बशारतपुर निवासी एक व्यक्ति के कहने पर दोनों ने गणेश से रंगदारी मांग रहे थे। शक्ति नगर निवासी युवक से गणेश ने एक लाख रुपए का उधार लिया था। रुपए न मिलने पर उसने बदमाशों से वसूली का सौदा तय कर लिया। एक लाख का फायदा देखकर गणेश से बदमाश रंगदारी मांगने लगे।

माफिया का करीबी बिरजू

पूछताछ में सामने आया कि पकड़े गए बदमाशों ने ही व्यापारी से 88 हजार की लूट की थी। गुलरिहा क्षेत्र के एक बड़े माफिया का करीबी बिरजू पहले भी जेल जा चुका है। उसके खिलाफ पिपराइच, पनियरा सहित कई जगहों पर आपराधिक मामले दर्ज हैं। पांच माह पूर्व बदमाशों ने पिपराइच के जंगल पकड़ी निवासी जगदंबा उर्फ बबलू ने 50 हजार की रंगदारी मांगी थी। रुपए लेने पहुंचे बदमाशों को गांव के लोगों ने पकड़ लिया था। पुलिस से जुड़े लोगों कहना है कि गुलरिहा थाना के एक सिपाही की सरपस्ती में बिरजू कई लोगों से रंगदारी मांग चुका है। रंगदारी की शिकायत पर सिपाही ने गल्ला कारोबारी को फटकार लगाई थी।

पकड़े गए बदमाशों से पूछताछ की गई है। उनसे मिली जानकारी के अनुसार कार्रवाई की जाएगी। बदमाशों ने कुछ लोगों के नाम बताए हैं। उसने पूछताछ की जाएगी। आरोपियों का क्रिमिनल रिकॉर्ड भी खंगाला जा रहा है।

डीएन शुक्ला, सीओ गोरखनाथ