- जानमाल की दे रहे धमकी

GORAKHPUR: गुलरिहा एरिया बखरैती निवासी प्रॉपर्टी डीलर से बदमाशों ने फिर रंगदारी मांगी है। फोन करने वालों ने प्रॉपर्टी डीलर को धमकाया है। शुक्रवार की शाम पीडि़त ने पुलिस को सूचना देकर कार्रवाई की मांग की। कहा कि यदि पुलिस की सुरक्षा नहीं दी गई तो उसके साथ कोई घटना हो सकती है। सीओ गोरखनाथ ने मामले की जांच के लिए टीम को निर्देश दिया है।

पांच लाख की डिमांड

फुलवरियां के बखरैती टोला का योगेंद्र निषाद प्रॉपर्टी डीलर है। शुक्रवार की दोपहर करीब साढ़े 12 बजे उसके मोबाइल पर किसी ने फोन किया। फोन करने वाले पांच लाख रुपए देने को कहा। रुपए न मिलने पर उसने गोली मारने की धमकी दी। फोन कॉल सुनने के बाद योगेंद्र की हालत खराब हो गई। परिचितों के साथ वह गुलरिहा थाना पहुंचा। उसने पुलिस को बताया कि 25 फरवरी को उसी नंबर से फोन करके धमकी दी गई थी। रंगदारी मांगने वालों ने उसके दरवाजे पर चढ़कर फायर भी किया था। गोली लगने से उसकी कार का शीशा टूट गया था। योगेंद्र ने कहा कि धमकी को देखते हुए पुलिस की सुरक्षा दी जाए।

प्रॉपर्टी डीलर से रंगदारी मांगने के मामले की जांच की जा रही है। फोन करने वाले को अरेस्ट करके कार्रवाई की जाएगी।

डीएन शुक्ला, सीओ गोरखनाथ