- पिपराइच एरिया में एक लाख 80 हजार लूटा

- बाइक सवार चार बदमाशों ने सरेराह की वारदात

-बड़हलगंज में ज्वेलर को बनाया निशाना

GORAKHPUR: बदमाशों ने एक बार फिर पुलिस को चुनौती दी है। पिपराइच एरिया में बाइक सवार बदमाशों ने एसबीआई ग्राहक सेवा केंद्र के संचालक को लूट लिया। पिस्टल सटाकर बदमाश एक लाख 80 हजार रुपए ले गए। थर्सडे दोपहर हुई वारदात से सनसनी फैल गई। एसएसपी प्रदीप कुमार भी मौके पर पहुंचे। उन्होंने पिपराइच पुलिस को घटना का खुलासा करने का निर्देश दिया। वहीं देर शाम बड़हलगंज में बदमाशों ने ज्वेलर का सिर फोड़कर लूट लिया। ख्ब् घंटे के भीतर लूट की ताबड़तोड़ वारदातों से पुलिस के पेशानी पर बल पड़ गया।

रोजाना बैंक से रुपए निकालता था बृजेश

पिपराइच के परशुराम निवासी बृजेश कुमार एसबीआई ग्राहक सेवा केंद्र की फ्रेंचाइजी चलाते हैं। थर्सडे दोपहर करीब साढ़े क्ख् बजे वह ताज पिपरा गए। वहां एक लाख 80 हजार रुपए निकालने के बाद अपने सेंटर पर रवाना हुए। बाइक लेकर वह बनकटिया के पास पहुंचे। तभी दो बाइक पर सवार चार बदमाशों ने रोक लिया। तमंचे के बल पर रुपयों से भरा बैग छीनकर बदमाश फरार हो गए।

बैंक से ही पीछा कर रहे थे बदमाश

पुलिस की जांच में सामने आया कि बदमाशों ने पहले से रेकी की थी। बदमाशों को पता था कि बृजेश रोजाना रुपए लेकर अकेले आते जाते हैं। बृजेश के बैंक से निकलते ही बदमाश पीछे लग गए। सूनसान जगह पर पहुंचते ही लूट कर भाग गए। घटना की सूचना पर पुलिस ने बैंक पहुंचकर तस्दीक की और बदमाशों के हुलिया के अनुसार तलाश में जुट गई। पुलिस का मानना है कि बदमाशों के निशाने पर ग्राहक सेवा केंद्र चलाने वाले लोग हैं।

सिर फोड़कर बाइक समेत लूटे गहने

बड़हलगंज एरिया में थर्सडे इवनिंग बदमाशों ने ज्वेलर को निशाना बनाया। बाइक सवार तीन बदमाशों ने तंमचे से ज्वेलर का सिर फोड़कर बाइक लूट लिया। डिक्की में रखे करीब सवा लाख के गहने लूट ले गए। सेमराखुर्द निवासी विकास वर्मा की मधुपुर चौराहे पर ज्वेलरी शॉप है। शाम साढ़े छह बजे दुकान बंद करके वह घर लौट रहा था। सेमरा और मिश्रौली के बीच बाइक सवार तीन युवकों ने उसे रोक लिया। एक युवक ने तमंचे की बट से उसके सिर पर वार कर दिया। विकास की बाइक लेकर बदमाश भाग गए। करीब एक किलोमीटर दूर जाकर बदमाशों ने डिक्की में रखे सोने और चांदी के गहने निकाल लिए। पब्लिक की मदद से विकास ने पुलिस को सूचना दी।

ख्ब् घंटे के भीतर हुई वारदातें

बाइक सवार बदमाशों ने ख्ब् घंटे के भीतर चौथी वारदात की। इससे पूर्व वेंस्डे को बदमाशों ने झंगहा एरिया में एसबीआई ग्राहक सेवा केंद्र के संचालक से चाकू मारकर एक लाख क्8 हजार लूट लिया। वहीं सिकरीगंज एरिया में एसबीआई से लौट रहे युवक का लैपटॉप लूट लिया था।

घटना में शामिल बदमाशों की तलाश की जा रही है। बदमाशों को अरेस्ट करने का निर्देश पिपराइच पुलिस को दिया गया है।

प्रदीप कुमार, एसएसपी