- मऊ पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी

- शातिर धर्मेद्र के नाम पर मांगे थे रुपए

GORAKHPUR: बड़हलगंज कस्बे के चार डॉक्टरों से रंगदारी मांगने वाला बदमाश मऊ पुलिस के हत्थे चढ़ गया। वांटेड बदमाश धर्मेद्र सिंह के नाम का फायदा उठाकर वह रंगदारी मांग रहा था। आरोपी के पकड़े जाने पर गोरखपुर पुलिस ने राहत की सांस ली। गोरखपुर पुलिस उसे रिमांड पर लेकर पूछताछ कर सकती है।

चार डॉक्टर्स को किया था फोन

बड़हलगंज कस्बे में प्रैक्टिस करने वाले चार डॉक्टर्स को रंगदारी के लिए धमकी मिल रही थी। 10 मई को कांग्रेस नेता डॉक्टर संजय कुमार को फोन करके बदमाश ने 20 लाख रुपए की डिमांड की। खुद को धर्मेद्र सिंह बताते हुए रुपए न मिलने पर उसने जानमाल की धमकी दी। पुलिस ने जांच शुरू किया तो सामने आया कि तीन अन्य डॉक्टर्स पीस पार्टी से जुड़े डॉ। शमीम आब्दी, भाजपा से जुड़े डॉ। एसएन सिंह और सरकारी डॉक्टर शिवमुनि गोंड को भी रंगदारी के लिए फोन किया गया था। मोबाइल नंबर के आधार पर पुलिस जांच में जुटी।

धर्मेद्र के नाम पर मांग रहा था पैसा

मऊ जिले के मधुबन निवासी डॉ। एचएन पटेल ने घोषी थाना में मुकदमा दर्ज कराया। इसके अलावा रंगदारी मांगने के कुछ पुराने मामले भी सामने आए। मऊ पुलिस ने तलाश शुरू की तो एक युवक को धर दबोचा। धर्मेद्र सिंह के नाम पर लोगों को फोन करके वह रंगदारी मांग रहा था। रंगदारी मांगने वाले के पकड़े जाने की सूचना पर गोरखपुर पुलिस की बांछें खिल गई। बड़हलगंज थाना की पुलिस उसे हिरासत में लेने की जुगत में लग गई। हालांकि देर शाम तक पुलिस किसी के पकड़े जाने से इंकार करती रही।

वर्जन

मामले की जांच पड़ताल की जा रही है। अभी तक कोई ठोस सुराग नहीं मिला है। धमकी देने वाली तलाश में पुलिस टीम लगी है।

बृजेश कुमार वर्मा, इंस्पेक्टर, बड़हलगंज