- बड़हलगंज के गल्ला कारोबारी ने दर्ज कराया मुकदमा, खोराबार के ज्वैलर को भी मिली रंगदारी के लिए धमकी
- एक दिन में रंगदारी मांगने के दो केस सामने आए, एक फरार अपराधी के नाम से मिली धमकी
GORAKHPUR:
पुलिस चाहे लाख दावे कर ले, लेकिन जिले में अपराधियों के हौसले बुलंद हैं। 24 घंटे के अंदर दो बिजनेसमैन से रंगदारी मांगकर बदमाशों ने एक बार फिर पुलिस को खुली चुनौती दे डाली है। बड़हलगंज के गल्ला व्यवसायी को फोन करके बदमाशों ने 20 लाख रुपए मांगे। रकम न मिलने पर लखनऊ में पढ़ने वाले उनके भाई को नुकसान पहुंचाने की धमकी दी। उधर खोराबार एरिया के रानीडीहा निवासी ज्वैलर को भी बदमाशों ने फोन किया। गल्ला कारोबारी को मिली धमकी के मामले में केस दर्ज करके पुलिस ने उनकी सुरक्षा बढ़ा दी है। ज्वेलर की शिकायत पर पुलिस जांच-पड़ताल कर रही है। दोनों ही रंगदारी एक फरार अपराधी के नाम पर मांगी गई है।
अनजान नंबर से आई कॉल
बड़हलगंज कस्बा निवासी अमित कुमार गुप्ता गल्ले का थोक कारोबार करते हैं। उनका एक भाई लखनऊ में पढ़ाई कर रहा है। बुधवार शाम करीब सात बजकर 53 मिनट पर एक अनजान नंबर से कॉल आई। काल करने वाले ने तीन दिनों के भीतर 20 लाख रुपए देने को कहा। फोन करने वाले चेताया कि वह एक बड़े अपराधी के लिए काम करता है। रुपए की जरूरत पड़ने पर कॉल किया गया है। इसलिए कोई चालाकी न दिखाए।
भाई को पहुंचेगा नुकसान
गल्ला कारोबारी का भाई लखनऊ में रहकर पढ़ाई करता है। फोन करने वाले ने धमकाया कि रुपए न मिलने पर उसके भाई को नुकसान पहुंचा देगा। उन लोगों का ठीक से पता है कि उनका भाई क्या करता है। बुधवार की शाम कॉल आने की सूचना व्यापारी ने पुलिस को दी। अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मुकदमा दर्ज करके पुलिस जांच में जुट गई। बुधवार की शाम तक बड़े अपराधी का नाम रटने वाले व्यापारी ने तहरीर में उसका कोई जिक्र नहीं किया। बड़हलगंज पुलिस का कहना है कि नामी अपराधी का नाम सामने आने के बारे में जांच की जा रही है। उधर खोराबार एरिया के रानीडीहा में ज्वेलरी शॉप चलाने वाले एक ज्वेलर को धमकी भरी कॉल आई। उसकी सूचना पर पुलिस जांच में जुटी है। पुलिस का कहना है कि ज्वेलर से जेल में बंद एक शातिर बदमाश कई बार रकम ले चुका है।
वर्जन
रंगदारी मांगने के मामलों की जांच की जा रही है। गल्ला कारोबारी ने सूचना पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। ज्वेलर का प्रकरण सामने आने पर उस पर भी नजर रखी जा रही है।
-अनंत देव, एसएसपी