गोरखपुर (ब्यूरो)। चौरीचौरा थाना एरिया में किशोरी ने तंग आकर स्कूल जाना छोड़ दिया था। पुलिस सूत्रों की मानें तो मनचले जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में 128 जगहों पर छेड़खानी कर रहे हैं। छेड़खानी के सर्वाधिक ब्लैक स्पॉट कैंट थाना एरिया में हैं। पुलिस अधिकारी मिशन शक्ति, एंटी रोमियो और शेरनी दस्ता जैसे अभियान चलाने के साथ शिकायत मिलने पर कार्रवाई करने की बात कह रही है।
हर दूसरे दिन बदसलूकी
महिलाओं के साथ होने वाले अपराध को रोकने के लिए शासन की स्पष्ट गाइडलाइन है। बावजूद इसके जिले में शोहदों की हरकतों पर लगाम नहीं लग पा रही। औसतन हर दूसरे दिन कोई न कोई किशोरी, युवती या फिर महिला शोहदों की बदसलूकी की शिकार होती है।
रोकथाम के ये दावे
शोहदों पर शिकंजा कसने के लिए एसएसपी ने हर थाने पर एंटी रोमियो स्क्वाड का गठन किया है। टीम में एक दरोगा, दो महिला सहित चार कॉन्स्टेबल हैं। जानकारी के अनुसार अभियान के तहत एंटी रोमियो स्क्वाड ने गल्र्स कॉलेज, कोचिंग सेंटर के आसपास मंडराते मिले 20 हजार से अधिक लोगों को वार्निंग देते हुए व्हाइट कार्ड जारी किया था। ब्लैक स्पॉट पर पकड़े गए शोहदों को रेड कार्ड थमाया गया। कुछ लोगों के परिजनों को बुलाकर पुलिस ने चेतावनी दी। इस टीम के अलावा महिला थाने की इंस्पेक्टर के नेतृत्व में गश्त करती है। नारी शक्ति दल की ड्यूटी भी लगाई जाती है। बावजूद इसके घटनाओं की रोकथाम नहीं हो पा रही।
एक नजर में शोहदों का आतंक
केस 1
कैंपियरगंज क्षेत्र के एक गांव की किशोरी ने शोहदे से परेशान होकर 27 सितंबर को खुदकुशी कर ली। आरोप है कि किशोरी के पिता ने 28 सितंबर को कैंपियरगंज थाने पहुंचकर शोहदे के विरुद्ध तहरीर दी थी, लेकिन पुलिस मुकदमा दर्ज करने के लिए चक्कर लगवाती रही। जबकि घटना की सूचना पर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम कराया था। मामले के सार्वजनिक होते ही शनिवार को अफसर हरकत में आए और मुकदमा दर्ज किया। आरोपित की तलाश जारी है।
केस 2
गोरखनाथ क्षेत्र के निजी हास्पिटल में काम करने वाली युवती से शोहदा छेडख़ानी करता रहा। विरोध करने पर जान से मार डालने और तेजाब से जलाने की धमकी दे दी। पिता की शिकायत पर राजघाट क्षेत्र में रहने वाले आरोपित पर छेडख़ानी व धमकी देने का मुकदमा दर्ज कर गोरखनाथ थाना पुलिस तलाश कर रही है
केस 3
गोरखपुर जिले के चौरीचौरा थाना क्षेत्र के एक गांव की छात्रा ने शोहदे से परेशान होकर स्कूल जाना छोड़ दिया। आरोपित ने छात्रा का मोबाइल चुराकर गंदे गानों के साथ इंटरनेट मीडिया पर उसकी, मां और बहन की फोटो प्रसारित कर दी। छात्रा और उसके भाई 5 दिन तक शोहदे के विरुद्ध कार्रवाई के लिए थाने का चक्कर लगाते। मामले ने जब तूल पकड़ा तो पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपित को अरेस्ट किया।
छेड़खानी के ब्लैक स्पॉट
कोतवाली- 06
कैंट - 12
खोराबार - 05
तिवारीपुर 07
राजघाट 08
शाहपुर 08
गोरखनाथ 05
गगहा 03
उरुवा 02
गोला 04
सिकरीगंज 05
बेलघाट 05
बांसगांव 03
खजनी 03
बड़हलगंज 04
बेलीपार 05
हरपुर बुदहट 05
सहजनवां 02
चौरीचौरा 06
गुलरिहा 05
पीपीगंज 03
गीडा 04
कैंपियरगंज 04
चिलुआताल 05
पिपराइच 05
झंगहा 04
स्टैटिस्टिक
109 छेड़खानी की वारदातें
193 को बनाया गया आरोपित
53 फरार
30 केस हैं पेंडिंग
(नोट: आंकड़े पुलिस के अनुसार 1 जनवरी से 31 अगस्त तक के हैं.)
महिलाओं को ऐसे मिलेगी मदद
1090 वीमेन पॉवर लाइन, 181 महिला हेल्पलाइन, 112 यूपी पुलिस सहायता पर महिलाएं-युवतियां कभी भी शिकायतें दर्ज करा सकती हैं। महिला अपराध में कमी लाने के लिए मिशन शक्ति की शुरुआत की गई है।
महिलाओं के साथ होने वाले किसी तरह के अपराध की सूचना पर पुलिस त्वरित कार्रवाई करती है। ऐसे मामलों की नियमित समीक्षा की जाती है। हाल में जो घटनाएं सामने आई हैं। उनमें एफआईआर दर्ज कर सख्त कार्रवाई की गई है। आरोपितों को सजा दिलाने के लिए कोर्ट में विशेष तौर पर पैरवी की जा रही है।
मनोज कुमार अवस्थी, एसपी नार्थ