Gorakhpur News: गोरखपुर में इन दिनों शोहदों का आतंक सिर चढ़कर बोल रहा है। स्कूल जाने वाली छात्राएं शाहदों के डर से स्कूल तक जाना छोड़ रही हैं। पीपीगंज एरिया के रहने वाले एक व्यक्ति की बेटी एक प्रतिष्ठित स्कूल की कक्षा नवीं की छात्रा है। इसी इलाके का रहने वाला युवक छात्रा को राह चलते छेड़ता था। इससे परेशान होकर उसने अपने परिजनों से बताया। परिजन ने थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की।
थाने में दी तहरीर
पीपीगंज एरिया के एक व्यक्ति ने पुलिस को लिखित तहरीर देकर युवक के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। पुलिस को दी तहरीर में उसने बताया की मेरी नाबालिग बेटी नगर पंचायत के एक प्रतिष्ठित पब्लिक स्कूल की कक्षा नवीं में पढ़ती है। आरोप है कि स्कूल जाने के दौरान इसी थाना क्षेत्र के मंगलपुर का रहने वाला युवक रोज छेडख़ानी करता है।
बात करने का दबाव
तहरीर में आरोप है कि लोकलाज के भय से बेटी घर पर छेड़छाड़ के बारे में नहीं बताती थी। हद तो तब हो गई जब युवक की मां और बहन ने बेटी को रास्ते में रोक कर युवक से बात करने का दबाव बनाने लगीं। इससे परेशान होकर बेटी ने स्कूल जाना छोड़ दिया। इससे बेटी गुमसुम रहने लगी। काफी पूछताछ पर उसने घटना के बारे में सबको जानकारी दी। तहरीर मिलने के बाद पीपीगंज पुलिस युवक के खिलाफ केस दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।
केस 1
14 जनवरी 2024 एम्स इलाके में शादी समारोह में मेहंदी लगाकर निकली युवती से छेड़खानी का मामला सामने आया था। आरोप है कि उसने मोबाइल फोन निकाला तो शोहदे ने तोड़ दिया और कड़े से युवक की पिटाई भी कर दी। मेहंदी लगाने के बाद वह रात में निकली तो आरोपी विवेक उससे छेड़खानी करने लगा। मना करने पर हाथ में पहने कड़े से हमला कर दिया।
केस 2
6 अक्टूबर 2023 गगहा इलाके के भैंसहा लीलावती सिंह स्मारक इंटर कॉलेज की छात्राएं रास्ते में छेड़खानी से परेशान होकर स्कूल छोड़ दी। इस मामले में स्कूल प्रबंधक ने गगहा थाने में तहरीर दी। पुलिस ने तहरीर के आधार पर जांच शुरू कर दी।
केस 3
22 मार्च 2023 सहजनवां थाने में गीडा की रहने वाली एक युवती ने पुलिस ने गुहार लगाई। उसने बताया कि फर्जी आइडी बनाकर शोहदा सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक फोटो पोस्ट कर युवती को अपनी पत्नी होने का दावा करता है। पीडि़त की शिकयत पर पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी।
केस 4
13 मार्च को गोरखनाथ में रहने वाली छात्रा का शोहदे ने सोशल मीडिया पर फोटो वायरल कर दिया। इस मामले में पुलिस ने कार्रवाई कर मामले की जांच में जुट गई।
केस 5
22 जनवरी 2017 तिवारीपुर एरिया के माधोपुर मोहल्ले की एक छात्रा की देर शाम कोचिंग से घर जा रही थी। रास्ते में शोहदे उसके साथ छेड़खानी करने लगे। छात्रा ने इसका विरोध किया तो एक युवक ने उसकी पिटाई कर दी। छात्रा ने घर पहुंचकर परिजनों से इसकी शिकायत की। शोहदों की इस हरकत की शिकायत घर वालों से शिकायत की।
एसपी नार्थ जितेंद्र श्रीवास्तव ने मामले को लेकर कहा कि स्कूल छुटने के दौरान पुलिस की तैनाती रहती है। शोहदों पर नजर रखी जाती है। एक मामला सामने आया था। उसमें केस दर्ज कर लिया गया है। स्कूल के प्रबंधक से भी बात की गई है। छात्रा स्कूल जा रही है।