- सीआरडी पीजी गर्ल्स कॉलेज की बीएड छात्राओं ने एक्स्ट्रा रुपए लेने का लगाया आरोप
- निर्धारित फीस के अलावा चार हजार रुपए की कर रहे हैं डिमांड
GORAKHPUR: सीआरडी पीजी गर्ल्स कॉलेज में पढ़ने वाली बीएड की छात्राओं ने कॉलेज एडमिनिस्ट्रेशन पर जबरदस्ती एक्स्ट्रा पैसा वसूलने का आरोप लगाया है। उनका कहना है कि कॉलेज एडमिनिस्ट्रेशन फॉर्म भरवाने के लिए चार हजार रुपए एक्स्ट्रा की डिमांड कर रहा है, जबकि इसके लिए फीस पहले ही निर्धारित की जा चुकी है, इसके बाद भी कॉलेज एडमिनिस्ट्रेशन एक्स्ट्रा पैसे क्यों वसूल कर रहा है।
2350 रुपए हैं परीक्षा शुल्क
इन दिनों बीएड सत्र 2014-15 के वार्षिक परीक्षा के लिए परीक्षा फार्म भराए जा रहे हैं। सभी स्कूल निर्धारित फीस वसूल कर रहे हैं, जबकि सीआरडीपीजी गर्ल्स कॉलेज में परीक्षा फार्म भराए जाने को लेकर 2350 रुपए के बजाय चार हजार रुपए वसूले जा रहे हैं। इसको लेकर जब छात्राओं ने विरोध किया तो उन्हें परीक्षा फार्म न भरावाने की धमकी ली जाने लगी, लेकिन जब बीएड छात्राओं ने इसका एक सुर में विरोध किया तो कॉलेज प्रशासन को अपना डिसीजन चेंज करना पड़ा।
छात्राओं का क्या है। वह तो बस आरोप लगाती रहती हैं। बीएड परीक्षा शुल्क जो निर्धारित है। वहीं लिए जा रहे हैं। एक्स्ट्रा पैसा लेना सवाल ही नहीं उठता।
- रंजना, प्रिंसिपल, सीआरडी पीजी गर्ल्स कॉलेज