गोरखपुर (ब्यूरो)। पुलिस ऑफिस में अधिकारियों के पास लगातार ऐसे मामले आ रहे हैं। इन घटनाओं से यह बात साफ है कि ठगों के टारगेट पर युवा हैं, जिन्हें विश्वास में लेकर जालसाज ठगी कर रहे हैं।
ऑनलाइन दोस्ती फिर घर आकर ठग लिए 47 लाख
शाहपुर में 7 सितंबर को विनीता सिंह ने दिल्ली के एक युवक के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है। उन्होंने बताया कि उनके बेटे पारतेश सिंह ने ग्रेजुएशन की पढ़ाई पूरी कर बिजनेस का प्लान बनाया था। वह शेयर मार्केट में थोड़े पैसे भी लगाता था। इसी दौरान टेलीग्राम एप के माध्यम से दिल्ली निवासी मनीष अग्गी से उसकी बातचीत शुरू हो गई। इसके बाद मनीष उनके बेटे से मिलने शाहपुर स्थित घर भी आया। इस दौरान उसने बेटे को अधिक पैसा कमाने का लालच देकर 15 लाख रुपए लिए। जिसके बदले कुछ पैसे लाभ बताकर अकाउंट में भी भेज दिए। जिससे मनीष के ऊपर पूरे परिवार को भरोसा हो गया। जिसके बाद मनीष ने 47 लाख रुपए का चूना लगा दिया।
फ्रेंचाइजी देने के नाम पर हुई 20 लाख ठगी
सोमवार 11 सितंबर को एसपी सिटी कृष्ण कुमार बिश्नोई के पास दो युवक फरियाद लेकर आए। उन्होंने बताया कि गौरव त्रिपाठी नाम का युवक एसी और फ्रीज की बड़ी-बड़ी कंपनियों के नाम पर फ्रेंचाइजी देने के नाम पर 20 लाख रुपए ठग लिए। उन्होंने बताया कि गौरव ने इससे पहले भी कई शहरों के युवाओं को जाल में फंसाकर ठगी का शिकार बना चुका है। वर्तमान समय में उसके ऊपर कैंट थाने में मुकदमा दर्ज है। जिसके बाद से ही वह फरार चल रहा है। पुलिस ने उसपर इनाम भी घोषित किया है।
जल्दी अमीर बनने मे अपना होश ना खोएं: एसपी सिटी
रिपोर्टर और एसपी सिटी कृष्ण कुमार बिश्नोई से बात-चीत
रिपोर्टर: इधर ठगी की घटनाएं बढ़ी हैं, कैसे मामले सामने आ रहे हैं?
एसपी सिटी: ये ऐसी ठगी है जो परिवार के साथ घुलमिलकर जालसाज कर रहे हैं। इस तरह की घटनाएं अधिक सामने आ रही हैं।
रिपोर्टर: कैसे लोग ठगों के टारगेट पर है?
एसपी सिटी: ग्रेजुएशन या पढ़ाई पूरी कर चुके वे युवा जो अब स्टार्टअप या बिजनेस से पैसा कमाने की चाहत रखते हैं, ऐसे युवा खास तौर से जालसाज के टारगेट पर होते हैं।
रिपोर्टर: युवा क्यों ठगी के शिकार हो रहे हैं?
एसपी सिटी: कम समय में अधिक पैसा कमाने की लालच में ठगी के शिकार हो रहे हैं।
रिपोर्टर: ठगी से बचने के लिए युवाओं को क्या संदेश देंगे?
एसपी सिटी: जल्दी अमीर बनने की चाहत में होश ना खोएं युवा।