- 6 माह में दस गुना बढ़ गई ऑनलाइन शॉपिंग

- अट्रैक्टिव ऑफर और इंटरनेशनल ब्रांड कर रहे अट्रैक्ट

- शोरूम की खाक छानने के बजाए गूगल पर कर रहे पसंद

GORAKHPUR : कंप्यूटर, एंड्रॉयड फोन ने न सिर्फ गोरखपुराइट्स को हाइटेक किया है बल्कि फैशन की दुनिया में उन्हें दिल्ली, मुंबई और कोलकाता के बराबर खड़ा कर दिया। अब गोरखपुराइट्स को नेशनल या इंटरनेशनल ब्रांड के क्लोद्स की खरीदारी करने के लिए दिल्ली या मुंबई के रिलेटिव्स का सहारा नहीं लेना पड़ता। अब वे घर बैठे नेशनल नहीं बल्कि इंटरनेशनल ब्रांड के क्लाथ्स, बैग्स या अन्य जरूरी सामान खरीद रहे हैं। गोरखपुर में पिछले 6 माह में ऑनलाइन शॉपिंग का क्रेज अचानक कई गुना बढ़ गया है। अब गोरखपुराइट्स ब्रांड की तलाश में सड़कों या दुकानों के चक्कर नहीं काटते, बल्कि गूगल पर सर्च कर दो दिन में अपनी पसंद लोगों को दिखा देते हैं। पिछले 6 माह की तुलना की जाए तो ऑनलाइन शॉपिंग का क्रेज लगभग दस गुना बढ़ गया है।

सबकी पसंद ऑनलाइन शॉपिंग

ऑनलाइन शॉपिंग सिर्फ हाई-क्लास फैमिलीज को नहीं, बल्कि मीडियम क्लास फैमिली को भी खूब भा रही है। हाई-क्लास फैमिली में जहां लेडीज इंटरनेशनल ब्रांड की ड्रेसेज और डेकोरेटिव आइट्म्स की खरीदारी अधिक कर रही हैं, वहीं मीडियम क्लास के लोगों को घर के जरूरी सामान अधिक पसंद आ रहे हैं। जेंट्स जींस-टीशर्ट के साथ शूज, बेल्ट और गॉगल की खरीदारी अधिक कर रहे हैं।

अट्रैक्टिव ऑफर ने बढ़ाई मार्केट

अट्रैक्टिव ऑफर ने ऑनलाइन शॉपिंग के क्रेज को कई गुना बढ़ा दिया है। नेशनल और इंटरनेशनल ब्रांड के प्रोडक्ट जो मार्केट या शोरूम में उपलब्ध हैं और उसका जो रेट है, ऑनलाइन मार्केट में वही प्रोडक्ट उससे काफी कम रेट में होने के साथ अट्रैक्टिव ऑफर के साथ है। साथ ही जो ब्रांड अभी गोरखपुर क्या पूर्वाचल या यूपी में भी नहीं है, वे ऑनलाइन मार्केट में उपलब्ध है। इससे उसकी खरीदारी धड़ल्ले से हो रही है। हाई-क्लास फैमिली के लोग अपनी पसंद के ब्रांड को ऑनलाइन परचेज कर रहे हैं।

6 माह में 10 गुना बढ़े पार्सल

गोरखपुर में ऑनलाइन परचेजिंग का क्रेज लगातार बढ़ता जा रहा है। 6 माह पहले जहां ऑनलाइन शॉपिंग की डिलीवरी के लिए एक या दो कोरियर कंपनी थी, वहीं अब 6 से अधिक वर्क कर रही हैं। साथ ही 6 माह पहले जहां गोरखपुर में बमुश्किल 500 के करीब पार्सल आते थे, वहीं अब यह आंकड़ा बढ़ कर करीब 4000 के पार पहुंच गया है। गोरखपुराइट्स ने जून माह में जबरदस्त ऑनलाइन शॉपिंग की है। एक कोरियर कंपनी के मैनेजर के मुताबिक जून माह में लगभग रोज 5500 से अधिक पार्सल आ रहे थे। हालांकि जुलाई में एक बार फिर ये संख्या 4000 के पार पहुंच गई हैं।

ऑनलाइन शॉपिंग बेस्ट ऑप्शन है। घर बैठे इंटरनेशनल और नेशनल ब्रांड के प्रोडक्ट पसंद कर घर मंगा लेते हैं। वह भी मार्केट से किफायती रेट पर। साथ ही ब्रांड के चक्कर में भटकना नहीं पड़ता और समय की बचत होती है। मैं अपने और पूरे परिवार के लिए अधिकांश शॉपिंग ऑनलाइन ही करती हूं।

पूनम सिंह

ऑनलाइन शॉपिंग से पसंद की चीजें बिना परेशानी और बिना समय वेस्ट किए मिल जाती है। ऑनलाइन शॉपिंग में सभी ब्रांड मौजूद हैं, जो वर्तमान में गोरखपुर क्या पूर्वाचल में भी नहीं आए हैं। साथ ही रेट भी वही हैं, जो शोरूम में दिखता है। ऐसे में हम गोरखपुर रहकर दिल्ली और मुंबई जैसे फैशन की बराबरी करने के साथ नेशनल और इंटरनेशनल ब्रांड की खरीदारी कर रहे हैं।

डॉ। रीना दीक्षित

गोरखपुर में ऑनलाइन शॉपिंग का क्रेज बहुत तेजी से बढ़ रहा है। जिसको देखते हुए ऑनलाइन शॉपिंग कंपनी डिलीवरी के लिए अपनी ब्रांच भी स्टार्ट कर रही हैं। गोरखपुर में वर्तमान में डेली करीब 4000 से अधिक पार्सल आ रहे हैं। ये संख्या लगातार बढ़ रही है। जबकि महज 6 माह पहले यह आंकड़ा 500 से बहुत कम था।

विनीत गौड़, ब्रांच मैनेजर, कोरियर कंपनी