गोरखपुर (ब्यूरो)।यह संभावना जताई है बीआरडी मेडिकल कॉलेज के माइक्रोबायोलॉजी डिपार्टमेंट एचओडी डॉ। अमरेश कुमार सिंह और हेल्थ डिपार्टमेंट के एपिडोमोलॉजिस्ट डॉ। एके चौधरी ने। पिछले एक्सपीरियंस को देखते हुए उन्होंने फस्र्ट और सेकेंड वेव में केसेज फरवरी के अंतिम सप्ताह और मार्च में तेजी के साथ बढ़े थे, ऐसा माना जा रहा है कि अभी जो पॉजिटिविटी दर शून्य है। वह ठंड के कम होते ही बढ़ेगी। ऐसे में लोगों प्रिकॉशन के साथ ही कदम आगे बढ़ाने की जरूरत है।

36 हजार से ज्यादा हुए थे संक्रमित

पिछले साल कोरोना 2022 में कोरोना के ओमीक्रॉन वेरिएंट ने 36 हजार से ऊपर लोगों को संक्रमित किया था। बीआरडी मेडिकल कॉलेज के माइक्रोबॉयोलॉजी डिपार्टमेंट के एचओडी डॉ। अमरेश कुमार सिंह ने बताया कि इस बार कोविड का जो वैरिएंट हैै वह ओमीक्रॉन का सब वेरिएंट बीएफ-7 है। जिसकी संक्रमण दर बढ़ेगी, लेकिन 3-5 दिन में संक्रमित होम आईसोलेशन में रहते हुए स्वस्थ हो जाएंगे। चूंकि संक्रमण दर 5 प्रतिशत तक का अनुमान लगाया जा रहा है, इसलिए फिलहाल जिम्मेदार इस तैयारी में जुटे हैं कि किस तरह संक्रमण की दर को कम किया जाए।

घर में ही दे देंगे कोरोना को मात

वहीं एपिडिमियोलॉजिस्ट डॉ। एके चौधरी ने बताया कि 52,06,09 की आबादी वाले गोरखपुर में पांच प्रतिशत लोगों के कोरोना के सब वैरिएंट की चपेट में आने की उम्मीद है। लेकिन वैक्सीनेटेड लोग घर में होम आईसोलेट रहते हुए वह घर में ही कोरोना को मात दे देंगे। अगर मास्क और कोविड प्रोटोकॉल का पालन करें तो संक्रमण दर कम भी हो सकता है। ऐेसे में कोरोना से बचाव बेहद जरुरी है। इस बात की अपील लगातार की जा रही है।

मॉक ड्रिल में मिली थी खामियां

वहीं हाल ही प्रदेश भर के सभी कोविड हॉस्पिटल में मेगा मॉक ड्रिल में तमाम खामियां पाई गई थी। उन खामियों को दुरुस्त कराते हुए आक्सीजन प्लांट की सप्लाई, बेड, वेंटिलेटर, बाईपेप आदि की व्यवस्था की गई है। कोविड हास्पिटल की मॉनीटरिंग के लिए नोडल अधिकारी भी तैनात कर दिए गए हैैं, ताकि कोरोना संक्रमितों की संख्या बढऩे पर उन्हें तत्काल प्रभाव से एडमिट कराया जा सके। फिलहाल कोरोना के चार संक्रमित अभी होम आईसोलेशन में रहते हुए इलाज जारी है।

फैक्ट फीगर

कुल पॉजिटिव केसेज - 68428

अब तक हुए स्वस्थ - 67558

अब तक कोरोना से मौत - 866

वर्तमान में संक्रमितों की संख्या - 2

अब तक फस्र्ट डोज - 40,88,913

अब तक सेकेंड डोज - 39,23,953

अब तक प्रिकॉशन डोज - 10.54,050

अब महिलाओं को लगे वैक्सीन - 40,63,172

अब तक पुरुषों को लगे वैक्सीन - 39,45,440

12-14 वर्ष तक - 3,27,816

15-17 वर्ष तक - 6,01,242

18-44 वर्ष तक - 48,26,530

45-60 वर्ष तक - 14,40,149

60 वर्ष से उपर - 10,33,190

कोरोना से डरने की जरुरत नहीं है, लेकिन कोविड प्रोटोकाल के तहत मास्क व वैक्सीनेशन जरूरी है। बुखार होने पर तत्काल नजदीकी जांच केंद्र पर जांच करवाएं उसके बाद होम आईसोलेट होते हुए दवा का सेवन करें।

डॉ। आशुतोष कुमार दुबे, सीएमओ