गोरखपुर (ब्यूरो)।इसके लिए आपको न तो एनआरआई बूथ पर जाने की जरूरत है और न ही किसी दूसरे बूथ की दौड़ ही लगानी होगी। स्टेट गवर्नमेंट ने इसके लिए सेंट्रली नंबर जारी किया है, जिसके जरिए घर बैठे ही लाभार्थी अपने मोबाइल को नंबर चेंज करवा सकता है। इसके लिए पहले से रजिस्टर्ड नंबर बताना होगा। सीएमओ डॉ। आशुतोष कुमार दुबे ने जिला प्रतिरक्षण अधिकारी के माध्यम से सभी बूथों पर मेडिकल ऑफिसर को यह जानकारी दे दी गई है।

नहीं आना होगा इंटरनेशनल बूथ

जिला अस्पताल में इंटरनेशनल कोविड वैक्सीनेशन बूथ बनाया गया है। गोरखपुर मंडल के अंतर्गत आने वाले गोरखपुर, महाराजगंज, देवरिया व कुशीनगर जिले के लाभार्थी भारी संख्या में विदेश कमाने जाते हैैं। उन्हें अपने कोविड वैक्सीनेशन के सर्टिफिकेट पर मोबाइल नंबर चेंज करवाना होता है। लेकिन गोरखपुर छोड़ बाकी के तीन जिले में यह सुविधा उपलब्ध न होने के कारण उन्हें गोरखपुर आना पड़ता है। लेकिन अब उन्हें इस झंझट से मुक्ति मिल जाएगी।

देनी होगी जानकारी

मोबाइल नंबर चेंज करवाने की ख्वाहिश रखने वाले यूजर्स का 0120-4783222 नंबर पर कॉल कर डिटेल्स देनी होगी। नाम, पता, मोबाइल नंबर के साथ-साथ आधार कार्ड नंबर बताना अनिवार्य है। इसलिए कॉल करने से पहले अपनी जरूरी डिटेल्स जरूर पास रख लें। इसके साथ ही दूसरी डोज या प्रिकॉशन डोज का सर्टिफिकेट भी सामने रखना होगा। हेल्प लाइन नंबर पर कॉल के दौरान पूछे गए सवालों के जवाब देना होगा। प्रक्रिया से गुजरने के बाद मोबाइल नंबर चेंज हो जाएंगे। जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ। एनके कुशवाहा ने बताया कि शासन से मोबाइल नंबर चेंज करने के लिए सेंट्रलाइज नंबर जारी किया गया है। इससे विदेश यात्रा वालों को ज्यादा फायदा होगा।