गोरखपुर (ब्यूरो)।ऐसे में गोरखपुर में हालात भयावह न हों। इसके लिए डरना जरूरी है, सतर्कता जरूरी है। सोशल डिस्टेंसिंग और पब्लिक प्लेसेस में मास्क जरूरी है। गोरखपुर के डिस्ट्रिक्ट वैक्सीन सेंटर में वैक्सीन नहीं है। डिमांड लेटर भेजा गया है, लेकिन अब तक वैक्सीन नहीं आई है।
पूरे मंडल में वैक्सीन नहीं
वैक्सीन की कमी गोरखपुर के अलावा कुशीनगर, महराजगंज और देवरिया जिले में भी है। हेल्थ डिपार्टमेंट के जिम्मेदारों को भी पता कि वैक्सीन कब तक आएगी। जबकि कोविन पोर्टल पर स्लॉट बुक कराने के लिए लोग परेशान हैैं और जिला अस्पताल और जिला महिला अस्पताल में भी दो दिन से लाभार्थी पहुंचना शुरू हो गए हैं।
स्लॉट बुकिंग के लिए नहीं दिख रहा ऑप्शन
गोरखपुर में 40,88,758 लोगों को फस्र्ट डोज, 39,23,819 लोगों को सेकेंड डोज व 10,52,469 लोगों को प्रिकॉशन डोज दी जा चुकी है। इनमें 40,63,034 फीमेल और 39,45,289 मेल को वैक्सीन की डोज लग चुकी है। प्रिकॉशन डोज के लिए अब शासन-प्रशासन जोर दे रहा है। लेकिन प्रिकॉशन डोज के लिए जब लोग कोविन की बेवसाइट पर स्लॉट बुकिंग के लिए जाते हैं तो उन्हें किसी भी बूथ का स्लॉट नहीं मिल रहा है। जहां पर वह बुकिंग करा सकें। जबकि हेल्थ डिपार्टमेंट का दावा था कि जिला महिला अस्पताल में बूथ बनाया गया है। वहां कोई भी वैक्सीन लगवा सकता है। हकीकत यह है कि डिस्ट्रिक्ट वैक्सीन सेंटर में 88 डोज कोवैक्सीन व 300 डोज कोविशील्ड बची हैं। वह भी संडे को खत्म हो गईं। न डिस्ट्रिक्ट वैक्सीन सेंटर पर वैक्सीन है और ना ही किसी बूथ पर। संडे को हुए वैक्सीनेशन में एम्स, झरना टोला पीएचसी व शाहपुर पीएचसी को बूथ बनाया गया था। लेकिन यहां भी पर्याप्त मात्रा में कोविड वैक्सीन नहीं होने से आधा दर्जन से उपर लोग मायूस होकर लौट गए।
पीएचसी पर लगा चुकी चक्कर
पुर्दिलपुर निवासी शालिनी बताती हैैं कि वे प्रिकॉशन डोज के लिए अपने नजदीकी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर दो दिन से चक्कर लगा रही हैैं। लेकिन वैक्सीन नहीं होने से मायूस होकर लौट आती हैैं। कमोबेश मैत्रीपुरम की रहने वाली स्वाती बताती हैैं कि उन्हें भी प्रिकॉशन डोज लगवानी है, लेकिन जिला अस्पताल में जाने पर वैक्सीन नहीं होने की बात कही गई।
एक नजर में वैक्सीनेशन
12-14 वर्ष - 3,27,816
15-17 वर्ष - 6,01,215
18-44 वर्ष - 48,26,289
45-60 वर्ष 14,40,108
60 वर्ष से ऊपर - 10,33,107
प्रिकॉशन डोज - 10,52,469
कोविड वैक्सीन नहीं है। कोरोना से बचाव के लिए वैक्सीन जरुरी है। लेकिन डिस्क्ट्रि वैक्सीन सेंटर में वैक्सीन नहीं है। इसके लिए डिमांड लेटर भेजा गया है। बहुत जल्द आने की संभावना है। उसके बाद ही पीएचसी-सीएचसी पर वैक्सीन भेजी जाएगी।
डॉ। एनके कुशवाहा, जिला प्रतिरक्षण अधिकारी